Laal singh chaddha: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से आमिर और फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की कुछ तस्वीरें लीक हो गईं जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
तस्वीरों में करीना को बिना मेकअप लुक में देखा जा सकता है। करीना पर्पल पिंक कुर्ता और दुपट्टे के साथ सफेद पायजामा पहने हुए देसी अवतार में नजर आ रही हैं। वहीं आमिर को पर्पल पगड़ी के साथ पर्पल शर्ट में देखा गया। फिलहाल फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आमिर और करीना चंडीगढ़ में हैं।
आमिर फिल्म को लेकर कितना सीरियस हैं इस बात का अंदाजा तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है। तस्वीरों में आमिर बढ़ी हुई दाढ़ी और हैट लुक में जमीन पर बैठे काफी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं। आमिर के हावभाव देखकर ऐसा लग रहा है कि वो किसी बात का निर्देश दे रहे हैं। मालूम हो कि आमिर ने हाल ही में ट्विटर पर फिल्म का पहला मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, ‘क्या पता हम हैं कहानी या हैं कहानी में हम।’ जिसे दर्शकों द्वारा खूब पंसद किया गया था।
बता दें कि आमिर और करीना की जोड़ी को आखिरी बार साल 2012 में आई फिल्म ‘तलाश’ में एकसाथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। इसके अलावा आमिर और करीना ब्लॉकब्सटर फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में भी साथ काम कर चुके हैं। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ टॉम हैंक्स स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है। 1994 में आई इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने शानदार अभिनय करते हुए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था।