Bobby Deol On Animal: साउथ के जाने-माने डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी टी-सीरीज के साथ अपनी दूसरी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) लेकर आ रहे हैं। इससे पहले वो ‘कबीर सिंह’ के साथ दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आए थे। मूवी ब्लॉकबस्टर रही थी। अब उनकी दूसरी फिल्म ‘एनिमल’ का लोगों को काफी इंतजार है। मूवी का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। दिल्ली में इसका ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट भी रखा गया था। इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और बॉबी देओल (Bobby Deol) तक शिरकत की। इस दौरान ‘आश्रम’ एक्टर ने बताया कि कैसे उन्हें फिल्म में एक दमदार विलेन का रोल मिला।
‘एनिमल’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में बॉबी देओल ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘मैं सबसे पहले संदीप को थैंक्यू कहना चाहता हूं। क्योंकि जिन दिनों मेरे करियर की जो सिचुएशन थी। मेरे सोचना भी मुश्किल था कि ऐसा कुछ किरदार मिलेगा। एक दिन मुझे संदीप का कॉल आया और उन्होंने कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं। पहले तो मुझे लगा कि कोई फ्रॉड कॉल है फिर मैंने इसे कंफर्म किया। फटाफट फोन लगाया। मिलने का प्लान किया और मिले। वो मुझे मेरी एक पुरानी फोटो दिखाते हैं। ये उन दिनों की फोटो थी, जब मैं कोई काम नहीं करता था। बस सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेलता था।’
फोटो का जिक्र करते हुए बॉबी देओल आगे कहते हैं, ‘क्रिकेट लीग के दौरान की संदीप के पास एक फोटो है, जिसमें मैं कहीं दूर देख रहा होता हूं। इस फोटो को दिखाकर वो मुझसे कहते हैं कि मैं आपको इसलिए लेना चाहता हूं क्योंकि इसमें जो आपका एक्सप्रेशन है। वो मुझे चाहिए तो मुझे लगा कि चलो अच्छा है बेकारी के दिनों की फोटो काम आ गई।’
बॉबी देओल ने खुद को बताया रणबीर कपूर का फैन
बॉबी देओल ने इवेंट में खुद को रणबीर कपूर का फैन बताया। वो कहते हैं, ‘मैं रणबीर कपूर के काम का बड़ा फैन हूं। मैंने इंडस्ट्री में बहुत लोगों के साथ काम किया लेकिन इतना सिंपल और सहज इंसान बहुत मुश्किल से मिलते हैं हमारी इंडस्ट्री में। मैं जब इनके साथ काम कर रहा था तो बस इनकी आंखों में खो जाता था। इसके लिए हमने काफी मेहनत की है। बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर बहुत मेहनत की है।’
बहरहाल, अगर ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के किरदार की बात की जाए तो वो इसमें विलेन की भूमिका में हैं और काफी जंच रहे हैं। फिल्म में रणबीर का सामना बॉबी से होने वाला है। ट्रेलर में दोनों का फाइट सीक्वेंस की झलक देखी जा सकती है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने मूवी में लेडी लव का रोल प्ले किया है। मूवी में वो रणबीर की पत्नी की भूमिका में हैं। अनिल कपूर ने ‘संजू’ एक्टर के पिता का किरदार निभाया है। ये 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।