बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) अपने अभिनय की वजह से इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। ‘एनिमल’ (Animal) के बाद तो उन्हें विलेन के कैरेक्टर में और भी पसंद किया जाने लगा है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है। इसने बॉक्स ऑफिस पर भारत में महज 9 दिन में करीब 400 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। मूवी ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। इन दिनों इसकी स्टारकास्ट फिल्म फिल्म की सफलता को इन्जॉय कर रही है। इसी बीच बॉबी देओल ने मूवी में अपने कैरेक्टर और पापा धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर रिएक्शन दिया है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, बॉबी देओल ने हाल ही में फिल्मीज्ञान से बातचीत की। इस इंटरव्यू में एक्टर से उनकी फिल्म ‘एनिमल’ में किसिंग सीन को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि ये सब स्क्रिप्ट का हिस्सा होता है। जैसी कहानी की डिमांड होती है वैसा ही रोल प्ले किया जाता हैं। इस बीच उनसे पापा धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर भी पूछा गया तो इस पर वो जोर से हंसने लगे। बॉबी देओल हंसते हुए कहते हैं, ‘कुछ भी कर लें उनको सब माफ है। हम सब यही कहकर हंसते रहते हैं कि बदमाश हैं हमारे पापा।’
‘एनिमल’ में अपने किसिंग सीन पर क्या बोले बॉबी देओल?
आपने अगर ‘एनिमल’ देखी हो तो इसमें देखा होगा कि जब बॉबी देओल की एंट्री होती है तो इस दौरान बॉबी और उनकी तीसरी वाइफ बनी मानसी तक्षक के बीच किसिंग और इंटीमेट सीन फिल्माया गया है। इसे लेकर एक्टर ने बात करते हुए कहा, ‘रही बात मेरे किसिंग सीन की तो ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी। हम कैरेक्टर प्ले करते हैं। फिल्म में मेरा कैरेक्टर दिखाता है कि ये लड़का अरे बाप रे…। इसलिए थोड़ा वैसा दिखाया गया है।’
मानसी तक्षक ने भी दिया बेड सीन पर रिएक्शन
फिल्म में बॉबी देओल ने अबरार और मानसी तक्षक ने उनकी तीसरी पत्नी का रोल प्ले किया था। इसमें शादी के बीच दोनों के बीच रेप सीन फिल्माया गया था। इस पर एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिएक्शन दिया कि ये उनके लिए काफी शॉकिंग था। लेकिन, इसे ऐसा इसलिए दिखाया गया था ताकि लोगों को पता चल सके कि एक जानवर की एंट्री हो चुकी है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी शादी में ऐसा कुछ भी ना होने की उम्मीद करती हैं। वो बॉबी और अपने सीन को अच्छी केमिस्ट्री भी बताती हैं।
400 करोड़ के करीब पहुंची ‘एनिमल’
बहरहाल, इसके अलावा अगर ‘एनिमल’ के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। इसने महज 9 दिन में करीब 400 करोड़ का बिजनेस केवल इंडिया में कर लिया है और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जबकि इसका कुल बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है।
