प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘सोल्जर’ में देखा गया था। बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी को फैन्स ने काफी पसंद किया था। प्रीति ने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया था। प्रीति ने बताया था कि फिल्म के डायरेक्टर अब्बास बर्मावाला और मस्तान बर्मावाला उन्हें देखते ही कुर्सी से खड़े हो जाते थे।
प्रीति ने बताया था, ‘अब्बास-मस्तान बेहद अच्छे डायरेक्टर हैं। उन्होंने पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी भी मुझे ये एहसास नहीं होने दिया कि मैं न्यूकमर हूं। मैं जैसे ही फिल्म के सेट पर पहुंचती थी तो वो मुझे देखते ही कुर्सी छोड़ देते थे। एक बार तो मैंने मना भी किया कि ऐसा मत करिए तो उन्होंने कहा था कि आप हमारी हिरोइन हो हम आपके सामने कैसे बैठ सकते हैं। अब्बास और मस्तान का काम करने का अंदाज ही यही है।’
बॉलीवुड डायरेक्टर पर क्या बोलीं एक्ट्रेस? प्रीति जिंटा ने बताया था, ‘बॉबी देओल के साथ भी मैं कोई सीन मिस नहीं कर सकती थी क्योंकि इस दौरान मुझे दो नहीं बल्कि चार आंखें देख रही होती थीं। क्योंकि दोनों सेट पर मौजूद रहते थे। लेकिन मैंने उनके साथ काम करके बहुत सीखा भी है। वो खुद एक छोटे से कमरे में रह सकते हैं, लेकिन कभी भी फिल्म के साथ कंप्रोमाइज नहीं कर सकते। मेरे लिए उनके साथ काम करना ही बहुत बड़ी बात है।’
बॉबी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘सोल्जर’ 12 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी। फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने 45 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। बेस्ट एक्शन के लिए फिल्म को फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इस फिल्म के बाद प्रीति ने ‘कल हो न हो’ ‘वीर-ज़ारा’ ‘कभी अलविदा न कहना’ में भी काम किया था। प्रीति जिंटा के साथ शाहरुख खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।