फिल्म ‘एनिमल’ में अपने किरदार के लिए बॉबी देओल बहुत चर्चा में हैं। हर कोई उनकी एक्टिंग और लुक्स की तारीफ कर रहा है। बॉबी को फैंस का इतना प्यार मिल रहा है कि वह यकीन नहीं कर पा रहे हैं। कुछ दिन पहले बॉबी को इमोशनल होते भी देखा गया। रणबीर कपूर के साथ-साथ ये फिल्म उनके करियर की भी सबसे बड़ी हिट बनने वाली है। बॉबी देओल के फैंस तो Animal पर अच्छे रिएक्शन दे रहे हैं, लेकिन एक्टर ने बताया उनकी मां को ये फिल्म कैसी लगी।
ये एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें खूब मारधाड़ दिखाई गई है। उनकी मां से ये सब देखा नहीं जाता। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया कि जैसे वह करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में पिता धर्मेंद्र की मौत का सीन नहीं देख पाए थे। वैसे ही उनकी मां से भी Animal में उनकी मौत वाला सीन नहीं बर्दाश्त हुआ। बॉबी ने कहा, “मेरी मां मेरी मौत वाला सीन नहीं झेल पाई। उन्होंने कहा, ‘ऐसी फिल्म मत किया कर तू, मुझसे नहीं देखा जाता।’ मैंने उन्हें कहा, ‘देखो, मैं आपके सामने खड़ा हुआ हूं, वो बस मैंने एक रोल किया है।”
बॉबी ने कहा भले ही उनकी मां को ये उनका डेथ सीन देखकर तकलीफ हुई हो, लेकिन वह उनकी सफलता देखकर खुश भी हैं। उनके पास दोस्तों के फोन आ रहे हैं और वह सब मुझसे मिलना चाहते हैं। एक्टर ने बताया कि जब उनकी वेब सीरीज ‘आश्रम’ रिलीज हुई थी, तब भी ऐसा ही हुआ था।
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने Animal पर अपने परिवार के बाकी लोगों के रिएक्शन के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मेरे डैड और भाई ने अब तक ये नहीं देखी। लेकिन बाकी लोगों ने देख ली। वह बिल्कुल वैसा ही महसूस कर रहे हैं जैसा रिएक्शन मुझे दर्शक दे रहे हैं।” बॉबी ने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा उनपर विश्वास किया है और उन्हें सही फिल्म मिले वह ये ही इंतजार कर रहे थे।
पत्नी और बच्चों को उनकी फिल्म कैसी लगी? इस पर बॉबी ने कहा कि उनकी आंखों में सिर्फ खुशी देख पा रहा हूं। यह पहली बार है जब मैंने देखा कि एक पिता के रूप में मैं उन्हें कैसे प्रभावित करता हूं। उनके साथ, अगर मैं खुश होता तो मैं खुश होता, अगर मैं दुखी होता तो मैं दुखी होता, अगर मैं गुस्सा होता तो मैं गुस्सा होता… वे सोचते हैं कि मैं हमेशा से ये डिजर्व करता था, और उन्होंने मेरी असफलताएं देखी हैं, और अब वे मेरी सफलता देख रहे हैं।”