जब से ‘एनिमल’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, रणबीर कपूर और बॉबी देओल बहुत चर्चा में हैं। दोनों की एक्टिंग और लुक बहुत दमदार लग रहा है। बॉबी देओल ने फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर खूब काम किया है। ट्रेलर में ये साफ देखा जा सकता है। अब उनके ट्रेनर प्रज्वल शेट्टी ने उनके वर्कआउट और बॉडी पर बात की है। उन्होंने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी चाहते थे कि बॉबी, रणबीर कपूर से ज्यादा चौड़े दिखें।
प्रज्वल साल 2017 में आई सलमान खान स्टारर ‘रेस 3’ के समय से बॉबी देओल को ट्रेन कर रहे हैं। बॉबी देओल ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की थी। प्रज्वल ने बताया कि बॉबी देओल ने इस लुक के लिए चार महीने के लिए मीठाई को हाथ तक नहीं लगाया था। इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रज्वल ने कहा कि बॉबी देओल अपनी डाइट और रूटीन को लेकर बहुत गंभीर थे।
प्रज्वल ने कहा, “डायरेक्टर ने मुझे पहले ही कह दिया था कि बॉबी, रणबीर कपूर से बड़े और चौड़े लगने चाहिए। बॉबी की फिजीक लंबी चौड़ी लगनी चाहिए। हमने इन डायरेक्शन्स को फॉलो किया। हमारी मेहनत इतनी ज्यादा थी उनके शरीर में फैट की परसेंटेज घटकर 12 हो गई थी। उनका वजन 85 से 90 के बीच घटता-बढ़ता रहा।”
खुश हो गए थे संदीप
प्रज्वल ने बताया कि बॉबी के लुक और बॉडी से संदीप काफी खुश हो गए। “बॉबी के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से डायरेक्टर बेहद खुश हुए। मुझे आखिरी सीन शूट के दौरान याद है। उन्होंने मुझे बुलाया, इसे स्क्रीन पर दिखाया और कमेंट की, ‘आपने उनके शरीर पर बेहतरीन काम किया है; यह बिल्कुल वही है जिसकी मैंने कल्पना की थी।’ बॉबी सर को जो तारीफ मिल रही है, उससे बहुत खुशी मिली है।”
उन्होंने बताया कि बॉबी खाने के शौकीन नहीं हैं लेकिन ट्रेनिंग के दौरान उन्हें मिठाइयां छोड़नी पड़ीं। प्रज्वल ने कहा, “हालांकि उन्हें मिठाइयां बहुत पसंद हैं, लेकिन उन्होंने चार महीने तक मिठाइयां भी नहीं खाईं।” आपको बता दें कि बॉबी ने संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ मुख्य प्रतिद्वंद्वी की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।