संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में फिल्म Animal इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लीड रोल में रणबीर कपूर को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में बॉबी देओल का रोल कम लेकिन इतना दमदार है कि उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्म में बॉबी के कोई डायलॉग नहीं है, लेकिन बिना बोले जो उन्होंने एक्टिंग की है वो अब तक की उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस बताई जा रही है।

44 फिल्मों काम करके भी नहीं मिला स्टारडम

बॉबी देओल ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री में 28 साल हो गए हैं, लेकिन आजतक उन्हें वो स्टारडम नहीं मिला, जो एनिमल में कुछ देर के रोल के बाद मिला है। बॉबी देओल में अपने करियर में कुल 44 फिल्में की  हैं, जिनमें से 28 फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं। एक वक्त ऐसा भी था, जब बॉबी डिप्रेस रहने लगे थे और उनका खुद पर से विश्वास ही उठ गया था। खुद एक्टर ने इसके बारे में एक इंटरव्यू में बताया था।

बरसात से की थी करियर की शुरुआत

बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने ‘बादल’, ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’ फिल्म समेत तमाम फिल्मों में काम किया। ये उनकी हिट फिल्में हैं। लेकिन उनकी कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई। लीड रोल के बाद वह मल्टीस्टारर फिल्म में भी नजर आए, लेकिन उनके किरदार को ज्यादा सराहा नहीं गया।

कई सालों तक निराश रहने के बाद बॉबी ने ‘रेस 3’ और मल्टी-स्टारर कॉमेडी ‘हाउसफुल 4’ के साथ वापसी की। ये उनकी लाइफ के फेज 2.0 की शुरुआत थी। लेकिन इन बिग बजट प्रोजेक्ट्स में उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया और वेब सीरीज ‘आश्रम’ से उन्हें खूब पसंद किया जाने लगा।

इस वक्त बॉबी देओल बुलंदियों को छू रहे हैं। ‘एनिमल’ में एक्टर को मिल रहे रिस्पॉन्स से कहा जा सकता है कि अब उनके एक्टिंग करियर की असल शुरुआत हुई है। सोशल मीडिया या जनता के बीच उन्हें जो प्यार मिल रहा है उसपर बॉबी यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें कई मौकों पर भावुक होते भी देखा जा रहा है।

फिल्म Animal एक दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 7 दिनों में भारत में 338 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 527 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।