शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ जल्द जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज होने वाली है। IPL के बाद जियो सिनेमा को दर्शक भारी संख्या में देख रहे हैं, ऐसे में ये फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना मेकर्स का अच्छा फैसला साबित हो सकता है। इससे पहले Kacchey Limbu और रणदीप हुड्डा-स्टारर वेब शो Inspector Avinash के बाद Blood Daddy भी इस प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के लिए तैयार है। अली अब्बास की ये फिल्म फ्रेंच फिल्म ‘स्लीपलेस नाइट’ (2011) की हिंदी रीमेक है।
फिल्म को लेकर तमाम लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि इसे सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी पर क्यों रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर शाहिद और अली अब्बास ने इसे लेकर बात की। फिल्ममेकर ने बताया कि हर फिल्म की अपनी सिनेमाई भाषा होती है, और ‘ब्लडी डैडी’ की कहानी को सही से बताने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की जरूरत है।
अली ने कहा,”कंटेंट बढ़ रहा है और पिछले तीन सालों में, हम सभी ने देखा है कि दर्शकों की प्राथमिकताएं कैसे बदली हैं। इसके अलावा, जब आप ओटीटी के लिए कंटेंट बनाते हैं, तो इसे बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माउंट करना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, क्योंकि दुनिया भर के लोग इसे देख रहे होते हैं।”
अली ने कहा, “हम इसे सिनेमाघरों के हिसाब से बनाने के लिए इसमें छेड़छाड़ नहीं करना चाहते थे, और इस तरह हमने इसे डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज करने का फैसला किया।”
आपको बता दें कि शाहिद कपूर ने इससे पहले भी ओटीटी पर तलहका मचाया था। उनकी वेब सीरीज ‘फर्जी’ ओटीटी पर रिलीज हुई और दर्शकों ने सीरीज को खूब पसंद किया। इसमें शाहिद को आर्टिस्ट दिखाया है जो फ्रॉड से नोट बनाकर पूरे शहर पर राज करने लगता है। अब Bloody Daddy में भी शाहिद का किरदार काफी दिलचस्प लग रहा है। वह फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।
एक्टर ने उठाये ओटीटी रिलीज पर सवाल
भले ही शाहिद की ये फिल्म ओटीटी पर राज करे लेकिन कमाल आर. खान उर्फ केआरके ने शाहिद कपूर के करियर को लेकर बड़ी बात कही है।
केआरके ने ट्विट पर शाहिद कपूर को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,”शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम होने वाली है। तो फिर लोग उनकी कोई भी फिल्म थिएटर में देखने के लिए टिकट क्यों खरीदेंगे। तो मुझे लगता है कि शाहिद का करियर पूरी तरह खत्म हो चुका है। उसकी अगली फिल्म को थिएटर में 1 करोड़ की ओपनिंग भी नहीं मिलेगी।