आमतौर पर जब किसी को जेल शब्द सुनाई देता है, तो मन में एक अजीब डर पैदा हो जाता है। बेशक आपने कोई जुर्म नहीं किया हो, लेकिन कारागार का नाम सुनते ही मन में बेचेनी होने लगती है। ओटीटी की दुनिया में हर जॉनर पर बेहतरीन सीरीज और फिल्में मौजूद है। यहां एक ऐसी सीरीज की बात कर रहे हैं, जो तिहाड़ जेल की कहानी को दिखाती है और सच्ची घटनाओं पर आधारित है। अगर आपने इस सीरीज का लुत्फ अभी तक नहीं उठाया है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे एक बार जरूर देख लें।

इस बारे में सभी जानते हैं कि जेल में गुनाह करने वाले कैदियों को रखा जाता है, लेकिन सलाखों के पीछे गुनहगारों को रखने के दौरान किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, शायद आपको इस बात का अंदाजा नहीं होगा। जेल के जेलर की कहानी को नेटफ्लिक्स की एक सीरीज बखूबी दिखाती है, जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया लोगों से मिली। आइए इसकी कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जहान कपूर स्टारर ‘ब्लैक वारंट’ वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसमें एक्टर ने जेलर सुनील गुप्ता की भूमिका निभाई और इस किरदार को उन्होंने बेहतरीन ढंग से अदा किया। इस सीरीज को देखने के बाद आपको जेलर का काम समझने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसमें दिखाया गया कि जेलर होने के तीन स्तंभ होते हैं। देखभाल, निगरानी और नियंत्रण। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को देखा जा सकता है। तिहाड़ जेल के अंदर के माहौल को सीरीज ने ओटीटी की स्क्रीन पर खास अंदाज में पेश किया है।

यह भी पढ़ें: ‘हमारे पास हमेशा…’ जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों के बीच माही विज ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

‘ब्लैक वारंट’ सीरीज को जबरदस्त रेटिंग मिली है। आईएमडीबी पर सीरीज को 10 में से 7.9 की रेटिंग मिली है। ओटीटी की बेस्ट सीरीज की लिस्ट में भी इसे शामिल किया जाता है। अगर आपने इस सीरीज को मिस कर दिया है, तो वीकेंड या किसी छुट्टी के दिन आराम से इसका आनंद ले सकते हैं। यह सीरीज आपको जेल के अंदर के अनदेखे माहौल से अवगत करा देगी। इस सीरीज में काम करने के बाद जहान कपर को लोगों के बीच खास पहचान मिली है।