ब्लैक पैंथर के अपने किरदार से हॉलीवुड ही नहीं बल्कि विश्वभर में अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले चैडविक बॉसमैन का 43 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। चैडविक के प्रतिनिधि ने बताया कि चैडविक की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ मौजूद थे। वह कोलोन कैंसर (आंत का कैंसर) से पीड़ित थे। चैडविक बॉसमैन के निधन से फैंस में दुख की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस #riplengend और #blackpanther हैशटैग से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

चैडविक के निधन के बाद उनके परिवार का ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने आया जिसमें यह बताया गया कि 4 साल पहले 2016 में उन्हें कोलोन कैंसर का पता चला था। वह एक सच्चे फाइटर थे। कैंसर और कीमोथेरेपी के बीच वो लगातार फ़िल्में करते रहे। ब्लैक पैंथर में king T’Challa का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले चार साल से एक्टर चैडविक बॉसमैन कोलोन कैंसर (आंत का कैंसर) से पीड़ित थे।

2016 में आई फिल्म captain America:civil war में उनके किरदार king T’Challa जिसे ब्लैक पैंथर भी कहा जाता है, ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस किरदार की धूम इतनी थी कि मार्वेल फ्रैंचाइज ने उनके इस किरदार पर आधारित फिल्म ब्लैक पैंथर फिल्म 2018 में बनाई। मालूम हो कि ब्लैक सुपरहीरो पर आधारित यह पहली फिल्म थी। चैडविक का जन्म 29 नवंबर 1976 में अमरीका के साउथ कैरोलिना में हुआ था। चैडविक ने साल 2000 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। हार्वर्ड की वेबसाइट के अनुसार पढ़ाई के दौरान 1988 में वो ब्रिटिश अमेरिकन ड्रामा एकेडमी, ऑक्सफोर्ड भी गए थे।

बता दें कि चैडविक बॉसमैन ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में आई फिल्म ‘42′ से की थी। इसके बाद वह ‘get on up’,‘Avengers infinity war’, Avengers endgame, Marshall जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘Da 5 Bloods’ इसी साल रिलीज हुई थी।