वॉल्ट डिजनी कॉर्पोरेशन की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ ने कमाई के मामले में कमाल कर दिखाया है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। इसी के साथ ही ब्लैक पैंथर अब 80 अरब का आंकड़ा भी छूने को तैयार है। Forbes के अनुसार ‘ब्लैक पैंथर’ पांचवी बिगेस्ट डोमेस्टिक फिल्म बन गई है। डायरेक्टर रयान कूलर की यह फिल्म कमाई के मामले में सबसे बड़ी सोलो सुपरहीरो फिल्म बन चुकी है।

बाते दें, The Avengers ने $1.5 billion (Rs 97,46,25,00,000), Avengers: Age of Ultron ने $1.4 billion (Rs 90,96,50,00,000), Black Panther ने $1.23 billion (Rs 79,80,85,50,000), Iron Man 3 ने $1.2 billion (77,97,00,00,000) और Captain America ने Civil War – $1.1 billion (71,47,25,00,000) कमाई की है। आपको बता दें कि यह डिजनी की 16वीं ऐसी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कलेक्शन  कर रही है। आपको ये भी बता दें, इस फिल्म ने महज 3 दिनों के अंदर भारत में करीब 1300 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

भारत में इस फिल्म को 16 फरवरी को रिलीज किया गया था। वहीं 16 फरवरी को भारत में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपाई की फिल्म अय्यारी भी रिलीज की गई थी। ब्लैक पैंथर फिल्म में कैडविक बोसमैन इस बार सुपरहीरो का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को अब तक की सबसे मेगा लेवल की मार्वेल फिल्म बताया जा रहा है। ‘ब्लैक पैंथर’ मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्म है जिसमें मुख्य रूप से अश्वेत कलाकार हैं।

बेबाक होने के साथ-साथ बेहद बोल्ड भी हैं कंगना रनौत[/caption]

फिल्म में एक ऐसा देश दिखाया जाता है जो काल्पनिक है। वकांडा नाम के एक ऐसे काल्पनिक देश में वहां के राजा की मौत हो जाती है। वहीं उसरा बेटा तचाला शत्रुओं से लड़ कर अपनी ताकत पाने की कोशिश करता है। इस दौरान दुश्मनों का आतंकरा पूरी दुनिया पर मंडराने लगता है। इस के बाद ब्लैक पैंथर नाम का एक सुपरहीरो एक उम्मीद की किरण बन कर आता है, जो दुनिया को बचा सकता है। वह अपनी पूरी टीम के साथ इस मिशन पर निकल पड़ता है।

https://www.jansatta.com/entertainment/