किसान नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस बताते हुए नजर आ रहे हैं। राकेश टिकैत ने अपने बयान में कहा कि सब अपने गांव में, खेत में और अपने-अपने घरों में गणतंत्र दिवस मनाएंगे। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने उत्तराखंड के दौरे के बारे में भी बातचीत की। राकेश टिकैत की इन बातों को लेकर अब फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने तंज कसा है। उन्होंने राकेश टिकैत का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया और कहा कि ये आंदोलन जीवी हैं, इन्हें गणतंत्र दिवस व स्वाधीनता दिवस का फर्क भी नहीं मालूम।

राकेश टिकैत के वीडियो को ट्विटर से शेयर करते हुए फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा, “ये देश के आंदोलनजीवी हैं, इन्हें गणतंत्र दिवस व स्वाधीनता दिवस का फर्क भी नहीं मालूम है। देश को बरगलाना छोड़ दो टिकैत साहब, नहीं तो यह देश आपको कभी भी माफ नहीं करेगा।”

राकेश टिकैत को लेकर किये गये अशोक पंडित के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। सोनू नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इन्हें स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस का फर्क नहीं पता। लेकिन कुछ लोग इन्हें नेता बनाए बैठे हैं और कुछ इनकी आड़ में राजनीति की रोटियां सेंक रहे हैं। ऐसे लोगों को देश कभी माफ नहीं करेगा।”


वहीं सिमरत सिंह विर्क नाम के यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा, “जिन्होंने जिंदगी में कभी कुछ नहीं किया, वह आज गणतंत्र दिवस और स्वाधीनता दिवस में फर्क बता रहे हैं, कमाल है।” कैलाश नाम के यूजर ने लिखा, “गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में अंतर नहीं पता है और ये चुनाव जीतकर संसद में देश के नियम और कायदे बनाएंगे।”

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा और भी कई नेताओं की मीडिया से बातचीत के दौरान या सभा में भाषण देते वक्त जुबान फिसल चुकी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सीधी बात शो में कोरोना वायरस पर चर्चा करते हुए कहा था, “इस समय हमारा ध्यान परिणाम की ओर नहीं बल्कि ‘चुनाव’ की ओर है।” हालांकि बाद में उन्होंने अपनी बात सही करते हुए कहा, “चुनाव की तरफ नहीं कोरोना पर नियंत्रण पाने की तरफ है।”