भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि देश में बेरोजगारी और भुखमरी बढ़ती जा रही है, लेकिन युवाओं के भविष्य को लेकर सरकार के पास किसी तरह की कोई योजना नहीं है। उन्होंने एक और ट्वीट किया और सरकार पर तंज कसा।
टिकैत ने लिखा ‘देश के किसानों, बेरोजगारों, कर्मचारियों, सैनिकों, पुलिस बलों और युवाओं को जुमला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’ उधर, भारतीय किसान यूनियन के नेशनल मीडिया इंचार्ज धर्मेंद्र मलिक ने भी ऐसा ही ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘साहब जब यह पता ही नहीं कि किसानों को आमदनी है या घाटा तो फिर किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा क्या जुमला था?’
इस ट्वीट के बाद राकेश टिकैत सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। आदित्य कुमार गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा ‘किसान नेता के नाम पर विपक्ष की राजनीति करने वाले किसान कानून में क्या गलत है, इस बात पर बहस करने से भागने वाले और किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों, आपको अप्रैल फूल की बधाई।’ किशोर कपूर नाम के यूजर ने लिखा, ‘देश के लोगों का भला करने के लिए कुछ मौकापरस्तों को ठीक करना जरूरी है। अच्छे काम की निंदा वही करता है जिसके गलत कामों पर असर पड़ता है…।’
देश के किसानों,बेरोजगारों,कर्मचारियों, सैनिको,पुलिस बलों,युवाओं को जुमला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।#NationalJumlaDay #JumlaDiwas
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) April 1, 2021
एक यूजर ने राकेश टिकैत पर तंज कसते हुए लिखा, ‘किसान सड़क पर बैठे हैं और खुद फाइव स्टार होटल में हैं…।’ विजया धीर नाम के यूजर ने लिखा, ‘किसानों को मूर्ख बनाने और अपनी राजनीति चमकाने वालों को मूर्ख बनाने वाले दिवस पर साधुवाद।’ दिनेश नाम के यूज़र ने राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए पूछा ‘आप भी तो जुमला ही कर रहे हो। 26 जनवरी पर जो किया उसका हिसाब दो…।’
आपको बता दें कि टिकैत लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि इस समय देश में सरकार नहीं बची है। केंद्र में कोई सरकार नहीं। देश को व्यापारी लोग चला रहे हैं और इन व्यापारियों ने सभी सरकारी संस्थानों को बेच दिया है। उन्होंने गुजरात का भी जिक्र किया था और कहा था कि गुजरात में किसान को अपनी बात कहने पर भी पाबंदी है। वहां किसानों को एकजुट करने का वक्त आ गया, संघर्ष और तेज करेंगे।