उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। 75 ज़िला पंचायत अध्यक्ष की सीटों में बीजेपी ने 65 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि स्थानीय निकाय चुनाव ये तय नहीं करते कि विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को इतनी भारी जीत हासिल होगी। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर ही आज तक के डिबेट शो पर ‘हल्ला बोल’ में भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया भिड़ गए जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने अंजना ओम कश्यप से हस्तक्षेप करने को कहा।
अनुराग भदौरिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में धांधली की है। उन्होंने कहा, ‘योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक ही चीज का विकास किया है। लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही का विकास किया है। सबसे ज्यादा जिला पंचायत के सदस्य समाजवादी पार्टी के जीते और अध्यक्ष इनके जीते। इन्होंने क्या किया? इनके डीएम कहते हैं, कैमरा ऑफ कर दो। डीएम उत्तर प्रदेश में कार्यकता की तरह काम कर रहे हैं।’
उनकी बातों का जवाब देते हुए सैयद जफर इस्लाम ने कहा, ‘तानशाही की सरकार इनकी होती होगी। उस वक्त उन्होंने सरकारी निजाम को अपने हिसाब से इस्तेमाल किया था लेकिन आज सरकारी निजाम आम आदमी के लिए है। ये बार बार स्कूल कॉलेज की बात कर रहे हैं..।’ उनके बोलने के बीच ही अनुराग भदौरिया ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वो उत्तर प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी का नाम बता दें।
योगी सरकार की उपलब्धियों के सवाल पर भिड़े बीजेपी और सपा के प्रवक्ता #हल्ला_बोल (@anjanaomkashyap) (@anuragspparty) (@syedzafarBJP) pic.twitter.com/j5ITQFjRdV
— AajTak (@aajtak) July 4, 2021
इस पर गुस्से में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘अरे सुन तो लो, सुन तो लो ग्रीन वायरस। आप बीच में बोलेंगे तो मैं जवाब कैसे दूंगा। हमने प्रेरणा और कायाकल्प योजना के तहत हमने 1 लाख 35 हजार स्कूल जो आपने खंडहर छोड़ा था, उसे फिर से स्थापित किया है। इस तरह से शिक्षा होनी चाहिए, वही दे रहे हैं।’
अनुराग भदौरिया उनके बोलने के बीच लगातार उनसे एक यूनिवर्सिटी का नाम पूछे जा रहे थे। वो कह रहे थे, ‘आप नाम बताओ न, इतने में तो मैं सब यूनिवर्सिटी का नाम बता देता। मैं कह रहा हूं कि बताओ मेडिकल कॉलेज का नाम, बताओ इंडस्ट्री का नाम। आपने तो एक करोड़ रोजगार एक दिन में दे दिया। जुमलेबाज़ी करोगे बस नाम नहीं बता पाओगे।’
दोनों प्रवक्ता एक-दूसरे से जबरदस्त तरीके से भिड़ गए और शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया तो कांग्रेस प्रवक्ता ने व्यंगात्मक लहजे में कहा, ‘हो गया आप लोगों का? अंजना जी थोड़ा हस्तक्षेप करिए। हो गया अब। उत्तर प्रदेश में बहुत विकास हुआ है।’