बीजेपी की प्रवक्ता संजू वर्मा कोविड से जुड़ा गलत आंकड़ा पेश करने को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गईं हैं। एक डिबेट में पंजाब में कोविड से हुई मौतों पर बोलते हुए संजू वर्मा ने कह दिया कि पंजाब में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या साढ़े सोलह हज़ार करोड़ है। इससे पहले उन्होंने पंजाब की 3 करोड़ जनसंख्या का भी जिक्र किया। संजू वर्मा के इस आंकड़े पर डिबेट में शामिल पैनलिस्ट ने मुस्कुराते हुए चुटकी ली और कहा कि कुछ भी कहती हैं। उधर, सोशल मीडिया पर भी पत्रकार साक्षी जोशी समेत कई लोग उन पर तंज कस रहे हैं।

साक्षी जोशी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से संजू वर्मा का वीडियो रीट्वीट किया है जिसमें वो न्यूज 24 के डिबेट शो में बोलती दिख रही हैं। वो कह रहीं हैं, ‘कहते हैं कि पंजाब में कोविड हमने बहुत अच्छी तरह से संभाला है। पंजाब की जनसंख्या कितनी है? तीन करोड़। पंजाब में मौतें कितनी हुईं? साढ़े सोलह हज़ार करोड़।’

संजू वर्मा के वीडियो को रीट्वीट करते हुए पत्रकार ने लिखा, ‘एक और लीजेंड्री कैलकुलेशन।’ एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘बीजेपी की प्रवक्ता संजू वर्मा ने फिर से वही किया। पंजाब की जनसंख्या 3 करोड़ और मौतें 16500 करोड़।’ गुड्डू अहमद शिराजी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘पंजाब की जनसंख्या 3 करोड़ है और मौत हुई है 16500 करोड़ तो पंजाब में इस समय सिर्फ भूत निवास कर रहे हैं, इंसान तो सारे मर चुके हैं।’

नीरज राजन वेद नाम के एक यूजर ने व्यंग के अंदाज में लिखा, ‘जैसा कि मोदी जी कहते हैं, झूठ बोलो… और झूठ बोलो… बार बार झूठ बोलो।’ हेमंत पूरी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ये महिला जानती भी नहीं हैं कि वो क्या कह रहीं हैं।’

राजेश सांगल नाम के एक यूजर ने तंज किया, ‘ये भी कांग्रेस की ही गलती है.. क्योंकि जब ये स्कूल और कॉलेज में थीं तब कांग्रेस की सरकार थी। उस वक्त इन्हें जो पढ़ाया गया, वही बोल रहीं हैं।’ राजीव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘गणित कैसा भी हो लेकिन कॉन्फिडेंस देख रहे हैं इनका।’

नोबिता नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘गणित हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं।’ बहरहाल, पंजाब के कोविड से हुई मौतों की बात करें तो, अब तक संक्रमण से 16 हजार 501 लोगों की मौत हुई है।