जहां एक तरफ दर्शक ‘बिग बॉस’ के नए सीजन का इंतजार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इस शो को बैन करने की मांग हो रही है। जी हां!टीवी के सबसे लोकप्रिय और कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ को लेकर लोकसभा में आपत्ति जताई गई है और इसे तत्काल बैन करने की अपील की गई है। बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने गुरुवार को सदन में कहा है कि ये शो समाज के लिए खतरा है, इसमें अश्लीलता का स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण इसे बैन कर देना चाहिए।
शो पर लगाया अश्लीलता फैलाने का आरोप
भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा, “Bigg Boss एक ऐसा शो है जिसे भारतीय टीवी पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जाता है और इसके करोड़ों दर्शक हैं। शुरुआत में यह एक सामान्य रियलिटी शो था, लेकिन बाद में इसमें अश्लीलता और विवादों का स्तर बढ़ गया जो न सिर्फ इसे देखने वालों के लिए, बल्कि समाज के लिए खतरनाक हो सकता है।”
युवाओं पर हो रहा गहरा असर
अनिल फिरोजिया ने कहा कि इस शो में जो दिखाया जाता है उससे युवाओं पर गहरा असर पड़ रहा है। उनका कहना है कि शो में कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ की गंदगी को दिखाया जाता है। जिससे युवाओं और बच्चों पर बुरा असर हो रहा है।
सलमान खान से की अपील
बीजेपी सांसद ने इस शो के अलावा इस तरह के अन्य रिएलिटी शो पर भी रोक लगाने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने शो के होस्ट सलमान खान से भी अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं मांग करता हूं कि इस शो और ऐसे अन्य शो पर तुरंत रोक लगाई जाए।”
जया बच्चन ने भी सदन में रखी ये मांग
एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद ने भी सदन में मांग की थी। उन्होंने ‘दीवार’ और ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर जश्न मनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, “ये पहल पीढ़ियों के बीच एक सांस्कृतिक पुल के रूप में काम करेगी, जो भारतीय सिनेमाई विरासत को संरक्षित करने के मह2uiiiत्व और हमारी सांस्कृतिक पहचान को आकार देने में सिनेमा की भूमिका पर प्रकाश डालेगी।”