भोजपुरी अभिनेता रहे गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन होली के रंग में रंग गए हैं। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में समर्थकों के साथ जमकर होली मनाई जिसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में रवि किशन सफेद कुर्ते में रंग से सराबोर नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की वजह से पूरा देश होली मना रहा है। उनके इस वीडियो को देखकर ट्विटर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं, उन्हें होली की बधाई दे रहे हैं और कुछ यूजर्स उनसे सवाल भी पूछ रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए रवि किशन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘जोगिरा सारा रा रा रा..।’ रवि किशन वीडियो में कह रहे हैं, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वजह से आज पूरा भारत, पूरा देश होली मना रहा है। ये गोरखपुर आज बदल गया है।’ रवि किशन अमिताभ बच्चन की फिल्म का प्रसिद्ध होली गाना, ‘रंग बरसे’ भी गाते दिखे हैं।
उनके इस वीडियो पर विष्णु तिवारी नाम के यूजर ने सवाल पूछा, ‘आज से ही होली खेलना चालू?’ सत्येंद्र प्रताप नाम के एक यूजर ने पूछा, ‘अब कोरोना नहीं आएगा क्या? अब कहा गया 2 गज दूरी मास्क है जरूरी का स्लोगन? तुम नेताओं के लिए कोरोना नहीं है। गरीबों के लिए ही मास्क न होने पर चालान और डंडे हैं।’
जोगिरा सारा रा रा रा रा रा …. pic.twitter.com/N5Fjvy82IQ
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 28, 2021
मिडिल क्लास मैन नाम के एक यूजर ने रवि किशन के होली पर किए गए एक और ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘हमें तो कहा कि होली नहीं मनानी है और खुद ही खेल रहे हैं। वाह बस गरीबों के लिए कोरोना है।’ हिंदुस्तानी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ईद मनाने वाले अब होली मनाने लगे। इससे अच्छे दिन और क्या होंगे।’
रोहित कुमार मिश्रा ने लिखा, ‘वहां कोरोना नहीं है क्या?’ आईपी चौधरी नाम के यूजर ने लिखा, ‘तुम नेता वीआईपी लोग होली खेलते हो तो कोरोना नहीं होता क्या?’
रवि किशन होली के मौके पर ज़ी टीवी के होली कार्यक्रम में अपने डांस का जलवा बिखेरने वाले हैं। उन्होंने शो का एक क्लिप शेयर करते हुए अपने ट्विटर पर जानकारी दी है, ‘मेरी और आप सबकी होली को म्यूजिकल और कलरफुल बनाने आ रहा हूं #IPML के मंच पर। अपने मनपसंदीदा सितारों को गाते और झूमते देखें। देखिए मुझे इंडियन प्रो म्यूजिक लीग पर इस रविवार 8 बजे।’