कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को जम्मू कश्मीर दौरे पर रहे जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि वो जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिलाने के हक में हैं। इधर दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के घर आयोजित एक पार्टी में 15 विपक्षी पार्टियों के करीब 45 नेताओं ने हिस्सा लिया। सोमवार रात सिब्बल के जन्मदिन पर आयोजित डिनर पार्टी से राहुल गांधी नदारद रहे। इसी घटनाक्रम पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा के बीच बहस हो गई।
आज तक के शो, ‘हल्ला बोल’ में शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस नेता से सवाल किया, ‘राहुल गांधी पहुंचे हैं कश्मीर, दूसरी तरफ़ उनकी विरासत को खतरे में डालते हुए कपिल सिब्बल के घर पार्टी हो रही है। कांग्रेस पार्टी की पूरी तस्वीर और राहुल गांधी कश्मीर जाकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं, उसमें कितना दम बच जाता है?’
जवाब में पवन खेड़ा ने कहा, ‘अंजना जी, विरासत है तो क्लेम भी करेंगे। अब जिनकी नहीं है, वो नहीं करते, वो भी हमारी ही विरासत को लिए सुबह से रात तक बोलते रहते हैं। हमारे पुरखों को हमसे ज्यादा तो मोदी जी याद करते हैं। जड़ों जोड़ती हैं, शाखाएं बांटती हैं। तो जब राहुल गांधी अपनी जड़ों की बात करते हैं, जोड़ने की बात करते हैं तो शाखा वालों को परेशानी होती होगी, जाहिर है।’
विरासत है तो क्लेम भी करेंगे, हमारे पुरखों को हमसे ज़्यादा तो मोदी जी याद करते है: कांग्रेस प्रवक्ता @PawanKhera
ये लोग (कांग्रेस) बस ब्रेकफास्ट, लंच करने में व्यस्त है, चुनाव लड़ने की कोई स्ट्रेटेजी नहीं बना रहा: बीजेपी प्रवक्ता, @sambitswaraj #हल्ला_बोल | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/ziINFldE8N
— AajTak (@aajtak) August 10, 2021
वो आगे बोले, ‘जन्मदिन मनाया कपिल सिब्बल ने तो राहुल गांधी को क्या खतरा हो गया? ये कोई मोदी-शाह नहीं हैं कि वहां भी जासूसी करो। हम लोग डरते नहीं हैं, हमारी पार्टी में खुलापन है जो इनकी पार्टी में नहीं है, हम दो और हमारे वो।’
कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर संबित पात्रा मुस्कुराने लगे और तंज़ के अंदाज़ में बोले, ‘पार्टी है नहीं मगर पार्टी हो रही है। कितनी बड़ी बात है देखिए। पार्टी के जो मुखिया हैं, उन्हें बुलाया नहीं गया और वहां पार्टी हो रही है। आज कपिल सिब्बल ने कहा कि हो सकता है भविष्य में पार्टी को लीडरशिप मिले। मगर फिर भी पार्टी हो रही है मुबारक हो।’
संबित पात्रा ने विपक्षी पार्टियों के ब्रेकफास्ट, डिनर पर मीटिंग को लेकर तंज कसते हुए कहा, ‘आज कपिल सिब्बल के घर डिनर हुआ, कल पवार जी के घर ब्रेकफास्ट होगा, परसों संसद के कैंटीन में ब्रेकफास्ट हुआ था, उससे पहले कांस्टीट्यूशन क्लब में ब्रेकफास्ट हुआ था। इतना ब्रेकफास्ट करेंगे, लंच करेंगे, डिनर करेंगे तो चुनाव कब लड़ेंगे?’