सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के बीच जिस कथित टूलकिट को लेकर गरमा- गरम राजनीति हो रही थी, ट्विटर ने उन्हें मैनिपुलेटेड यानि तथ्यात्मक रूप से गलत बता दिया है। दरअसल बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने हाल ही में एक टूलकिट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने और देश में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था। अब जबकि ट्विटर ने संबित पात्रा के टूलकिट के दावे को गलत करार दिया है, संबित पात्रा ट्विटर पर बुरी तरह भड़के नजर आए हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि क्या ट्विटर राहुल गांधी के विवादित ट्वीट को मैनिपुलेट मीडिया कहने की हिम्मत रखता है।

रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘पूछता है भारत ‘ में बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘मैं ट्विटर से पूछना चाहता हूं, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? आप कोई इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी हो? आप RAW हो, सीबीआई हो? आपने तो मेरे कंप्यूटर को सीज नहीं किया, मेरे मोबाइल की जांच नहीं की, कैसे पता चला कि मैंने उसे मैनिपुलेट किया है या नहीं?’

संबित पात्रा ने ट्विटर पर भड़कते हुए आगे कहा, ‘आप वहां बैठे बैठे ये कैसे जान गए कि ये बनाया हुआ है या नहीं। मैनिपुलेट का मतलब क्या होता है? कौन सा हिस्सा मैनिपुलेट हुआ ये तो आपको बताना पड़ेगा न।’

 

संबित पात्रा ने कहा कि ट्विटर ने कई भड़काऊ ट्वीट्स को गलत नहीं कहा लेकिन उनके ट्वीट को मैनिपुलेटेड कहा है। उन्होंने कुछ लोगों का उदाहरण देते हुए कहा, ‘पिछले हफ्ते ही शरजील उस्मानी ने ट्वीट किया था कि जो हिंदू जय श्री राम बोलता है वो आतंकवादी है। तो क्या ट्विटर ने उसके अकाउंट को परमानेंटली डाउन किया? नहीं किया। रोहित सरदाना की मृत्यु का भी उसने मजाक उड़ाया, खिलाफ में अभद्र शब्द लिखे तो क्या ट्विटर ने करवाई की। नहीं की।’

 

संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आज से 10 दिन पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है, MOHID महामारी। उन्होंने कहा कि हम कोविड नहीं बोलेंगे MOHID बोलेंगे। डिजीज के नाम को ऐसा कहना मैनिपुलेटेड है न। ट्विटर में इतनी हिम्मत है कि इसे फ्लैट कर सके और लिख सके कि ये मैनिपुलेटेड है। क्योंकि ट्विटर आप लोगों के इकोसिस्टम का हिस्सा है।’