बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु बाकी सेलेब्स की तरह सोशल मीडिया में एक्टिव रहने लगी हैं। हाल ही में बिपाशा ने अपनी एक पुराने फोटोशूट की तस्वीर अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में बिपाश ने सफेद चादर से खुद को कवर करते हुए अपने होंठों में दबा रखा है। यह तस्वीर वाकई बहुत खूबसूरत है। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में बिपाशा खुले बालों में अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से लुक देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन भी दिया है। बिपाशा ने लिखा है, ‘मेरी ऑल टाइम फेवरेट पिक्चर, मेरे फेवरेट फोटोग्राफर द्वारा खींची गई तस्वीर। थैंक्यू माय डियरेस्ट फ्रेंड। मुझे छोटी उम्र में इतना प्यार और मदद देने के लिए।’

वहीं उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। बिपाशा के फैंस उन्हें उनकी बोल्डनेस के लिए भी पसंद करते हैं। इस तस्वीर में उनकी बोल्डनेस के साथ-साथ सादगी भी नजर आ रही है, जो फैंस को अट्रैक्ट कर रही है।इसके अलावा बिपाशा ने अपने अकाउंट से एक और पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह पैरेट कलर के टॉप और फेडेड जींस में नजर आ रही हैं। इसक तस्वीर में वह अपनी खास दोस्त के साथ नजर आ रही हैं। इसस तस्वीर के कैप्शन में बिपाशा लिखती हैं, ‘सीरियस ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट’।

My all time favourite pictre shot by my favourite photographer @farrokhchothia @farrokhchothia thank you my dearest friend for all the love and help you gave the silly teen me#throwback

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

बिपाशा बसु ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से की थी। फिल्म में वह अक्षय कुमार बॉही देओल और करीना कपूर के साथ नजर आई थीं। अब्बास-मस्तान निर्देशित इस फिल्म ‘अजनबी’ के बाद राज, मेरे यार की शादी है, जिस्म, गुनाह, फुटपाथ, जमीन और नो एंट्री जैसी फिल्मों में काम करके बाद बिपाशा ने काफी नाम कमाया। उल्लेखनीय है कि बिपाश बसु का नाम उनकी फिल्मों के अलावा उनके रिलेशनशिप को लेकर भी मीडिया में खूब आता रहा। डिनो मोरिया, जॉन अब्राहम, हरमन बावेजा और राणा दग्गुबाती जैसे एक्टर्स के साथ बिपाशा का नाम मीडिया की सुर्खियों में खूब उछला। इन सबमें जॉन अब्राहम के साथ बिपाशा का नाम काफी समय तक जुड़ा रहा। इनके फैंस को उम्मीदें थीं कि ये शादी भी कर लेंगे, लेकिन इनका भी ब्रेकअप हो गया। 30 अप्रैल 2016 को बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली। आइए देखते हैं शादी के बाद बिपासा और करण किस तरह की मस्ती करते हैं।