बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने साल 2016 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। हाल ही में दोनें वैकेशन पर मालदीव गए थे और यहां से एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। बिपाशा की ये तस्वीरें उनके फैन्स को भी काफी पसंद आ रही है। बिपाशा ने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘अजनबी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘राज़’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी।

बिपाशा ने बताया था कि एक बार फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट उनसे बहुत नाराज़ हो गए थे। इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में बिपाशा बसु ने बताया था, ‘मैंने अपनी फिल्म में लोगों को इतना डराया है कि एक बार विक्रम भट्ट ने मुझे कह दिया था कि राज़-3 रिलीज होने से पहले बिपाशा जल्दी-जल्दी बॉयफ्रेंड ढूंढ लो। क्योंकि इस फिल्म के बाद दुनिया के सारे लड़के तुमसे डरेंगे और तुम्हें कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं मिलेगा। आज मैं विक्रम को कहना चाहती हूं कि मुझे बॉयफ्रेंड जरूर मिलेगा।’

बिपाशा बसु आगे कहती हैं, ‘जिस्म में मैंने एक किरदार निभाया था। मैं पूजा और भट्ट साहब के पास चली गई थी कि वो मुझे ‘जिस्म’ में लें। उस समय ऐसा माना जाता था कि एक्ट्रेस इतनी बोल्ड नहीं हो सकती है। लेकिन मैं कुछ हटकर करना चाहती थी। इसलिए मैंने ये फिल्म करने का फैसला किया था। मैंने सोचा था कि अपनी छवि को मुझे तोड़ना चाहिए। मेरे अंदर भी कुछ चीजें ऐसी थीं जो बिल्कुल नहीं बदलना चाहती हूं। मैंने जिस्म में बोल्ड सीन दिया क्योंकि जॉन उस समय मेरा बॉयफ्रेंड था।’

रणबीर के साथ नहीं करना चाहती थीं किसिंग सीन: एक्ट्रेस ने आगे बताया था, ‘आर.माधवन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैंने जब उन्हें किस किया था तो बहुत मुश्किल हुई थी। मैंने तो शुरुआत में मना भी कर दिया था, लेकिन बाद में शैंपेन पी थी। उन्होंने भी ये सीन करने से पहले प्याज़ खा ली थी। लेकिन रणबीर के साथ किस कैंसिल करने के लिए मैं तो यशराज फिल्म्स के पास तक चली गई थी। लेकिन स्क्रिप्ट नहीं बदली और वो सीन मुझे करना ही पड़ा था।’