बॉलीवुड कपल बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) अपनी बेटी को लेकर घर आ गए हैं। 12 नवंबर को बिपाशा बसु ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने ‘देवी’ रखा है। डिलीवरी के चौथे दिन बिपाशा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर कपल ने बच्ची के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं। हालांकि बच्ची का चेहरा अभी नहीं दिखाया गया है।
वीडियो में बिपाशा (Bipasha Basu with daughter) ने ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनी है और वो अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं। उनके साथ करण भी ऑल ब्लैक में हैं। कपल ने पैपराजी को पोज दिए, फोटोग्राफर्स ने उन्हें माता-पिता बनने की बधाई भी दी।
इस बीच बिपाशा फोटोग्राफर्स के साथ बहुत अच्छे से पेश आती दिख रही हैं, उनके कहने पर बिपाशा ने बेटी और पति के साथ पोज भी दिए। बेटी के जन्म पर बिपाशा और करण ने इंस्टाग्राम पर नन्हें पैरों की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी देते हुए बच्ची का नाम भी बताया था।
बता दें कि बिपाशा और करण ने साल 2016 में शादी की थी। शादी के छह साल बाद वो पैरेंट्स बने हैं। बच्चे के बारे में बात करते हुए बिपाशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कोविड से पहले बेबी प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन कोरोना आने के बाद उन्होंने वो प्लान ड्रॉप कर दिया था। कोविड का खतरा कम हो जाने के बाद 43 साल की उम्र में बिपाशा बसु मां बनी हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान बिपाशा और करण लगातार मां और बच्चे को लेकर अपडेट देते रहते थे। बिपाशा ने अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी कराया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके साथ ही बिपाशा की गोद भराई की तस्वीरें भी एक्ट्रेस और उनके पति ने इंस्टाग्राम पर साझा की थी।
प्रेग्नेंसी में बिपाशा ने बताया था कि उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई है। वो ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन इस दौरान करण ने उनका पूरी तरह ख्याल रखा। एक्ट्रेस ने कहा था कि करण उन्हें कोई काम नहीं करने देते, क्योंकि प्रेग्नेंसी की शुरुआत में उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी। इसलिए करण ने उनका बहुत ज्यादा ख्याल रखा।