बिपाशा बसु इन दिनों अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव्‍स में हनीमून मना रही हैं। हाल ही में उन्‍होंने हनीमून से जुड़ी कुछ तस्‍वीरें शेयर की थीं। इनमें बेड पर टावल आर्ट से जुड़ी कुछ फोटोज भी शामिल थीं। इन तस्‍वीरों पर कुछ यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स कर दिए, जिसके बाद बिपाशा ने खासी नाराजगी जाहिर की। हालांकि, उनकी नाराजगी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स पर कोई फर्क नहीं पड़ा। बिपाशा ने इसके बाद एक और तस्‍वीर शेयर की, जिस पर यूजर्स आपत्‍त‍िजनक कमेंट्स करने से बाज नहीं आए।

SEE ALSO: बिपाशा बसु और करण सिं‍ह ग्रोवर मालदीव में, शेयर की हनीमून की ताजा तस्‍वीरें

क्‍या लिखा था बिपाशा ने
बिपाशा ने लिखा, ”यह मेरी ओर से हाल में टॉवल आर्ट से जुड़े पोस्‍ट को लेकर लिखा गया है। पहली पोस्‍ट 3 जनवरी 2015 को की गई थी। कोई चौंकाने वाले निगेटिव कमेंट्स नहीं आए। इस हफ्ते दूसरी पोस्‍ट की गई। बहुत सारे नापसंदीदा कमेंट्स आए। मेरा सवाल यह है कि टैलेंटेड हाउस कीपिंग स्‍टाफ के टावल आर्ट में ऐसा आपत्‍त‍िजनक या परेशान करने वाला क्‍या है? आखिर ऐसा क्‍या बदल गया है? क्‍या मैं अब शादीशुदा हूं इसलिए टावल आर्ट पसंद नहीं कर सकती??? यह बेहूदा है। ”

पूरी खबर: PHOTOS पर आए भद्दे कमेंट्स तो भड़कीं बिपाशा, मालदीव्‍स में करण के साथ मना रहीं हनीमून

बिपाशा का जन्‍म दिल्ली में स्थित एक बंगाली परिवार में 7 जनवरी 1979 हुआ था। बाद में उनके पेरेंट्स कोलकाता में शिफ्ट हो गए। करिअर की शुरुआत में बिपाशा को मॉडलिंग में आने को सुझाव अभिनेता अर्जुन रामपाल की पत्‍नी जानीमानी मॉडल मेहर जेसिया ने दिया था। फिर क्या बिपाशा ने उनकी बात मान ली और अपनी किस्मत आजमाई और धीरे-धीरे फिल्मों की ओर रुख किया। (Photo-Instagram)
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों हनीमून के लिए मालदीव गए हुए हैं। बिपाश की यह तस्‍वीर वहीं के सागर तट की है। इसे उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया।
बिपाशा और करण 13 मई को हनीमून से वापस लौटेंगे। मालदीव दोनों की पसंदीदा जगह है। इससे पहले न्‍यू र्इयर सेलिब्रेशन के लिए भी वे मालदीव गए थे। ( Photo Source: Instagram)
बिपाशा और करण जिस होटल में ठहरे हुए हैं उसने भी दोनों सेलेब्रिटी वाला सम्‍मान दिया है। बिपाशा ने कमरे की यह तस्‍वीर पोस्‍ट की। ( Photo Source: Instagram)
बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने पिछले महीने की आखिरी तारीख को शादी की थी। बिपाशा की ओर से पोस्‍ट की गई चीजकेक की फोटो। ( Photo Source: Instagram)
देखें बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर की शादी की तस्वीरें। बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से की थीं पोस्ट।
हनीमून मनाने मालदीव पहुंचे बॉलीवुड एक्टर करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु। 30 अप्रैल को हुई थी शादी।
बिपाशा बसु ने भी मदर्स डे के मौके पर अपनी मां ममता बसु के साथ पिक्चर शेयर की। (pic source-instagram)