अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने कथित प्रेमी करण सिंह ग्रोवर से अपनी मंगनी की अफवाहों को खारिज कर दिया है। हाल में उन्हें अनामिका (रिंग फिंगर) में एक अंगूठी पहने देखा गया था। 37 साल की अभिनेत्री को ‘अलोन’ फिल्म के उनके सह कलाकार करण के साथ शनिवार (5 मार्च) शाम एक स्पा से बाहर आते देखा गया था और मीडिया में दोनों की तस्वीरें छपी हैं। इनमें से एक तस्वीर में बिपाशा एक कार की पीछे की सीट पर बैठी हुई हैं जबकि करण चालक से लगी हुई आगे की सीट पर बैठे हैं। तस्वीर में बिपाशा की उंगली में नयी अंगूठी दिख रही है।
बिपाशा ने स्थिति साफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं कब शादी करना चाहती हूं इसके लिए इंतजार करें। इसे ऐसे ही मत उछालें।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वर्षों से मैं इस चर्चा का सामना कर रही हूं। कृपया सब्र रखें। आखिरकार यह मेरी जिंदगी है। वे सब जो मुझसे प्यार करते हैं, मैं उनसे अनुरोध करती हूं।’’