Bipasha Basu: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को काफी वक्त बीत चुका है। ऐसे में फैंस एक्सपेक्ट कर रहे हैं कि अब जल्द ही करण और बिपाशा मॉम-डैड बनेंगे। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें बिपाशा बसु से फैंस ये सवाल करते दिखे कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं?
दरअसल, दिवाली पार्टी में अपने पति करण सिंह ग्रोवर संग पहुंचीं बिपाशा बसु ने लहंगा पहना था। इन तस्वीरों में बिपाशा काफी हेल्थी लग रही थीं। तस्वीरों में बिपाशा का बंप नजर आ रहा था।
ऐसे में बिपाशा से फैंस ने पूछना शुरू कर दिया कि ‘क्या आप प्रेग्नेंट हैं?’ एक ने कहा- ‘ ऐसा लग रहा है कि बिपाशा प्रेग्नेंट हैं।’ तो एक यूजर लिखता- ऐसा दिख रहा है कि तुम प्रेग्नेंट हो। ज्यादातर फैंस बिपाशा से एक ही बात कहते नजर आए।
एक फैन इस बीच कहता कि ‘पता नहीं पर ये मुझे प्रेग्नेंट लग रही हैं। अगर ऐसा है तो मैं इन दोनों के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।’ लेकिन कुछ लोग इस बारे में कहते – ‘ऐसा नहीं है बिपाशा ने कपड़े ऐसे पहने हैं जो फूले हुए हैं। प्लस वह इस वक्कत हेल्थी भी हो रखी हैं।’ तो कुछ लोग बिपाशा के इस ड्रेस की तारीफ करते दिखे।
बता दें, बिपाशा बसु एक फिटनेस फ्रीक हैं। बिपाशा हमेशा फिट नजर आती हैं। लेकिन उनकी इन तस्वीरों को देख कर फैंस उनकी प्रेग्नेंसी की बात करते दिखे। बिपाशा और करण ने इस तरह की कोई खबर नहीं दी है।
कऱण बिपाशा रमेश तुरानी की दिवाली बैश पार्टी में नजर आए। ऐसे में बिपाशा ने नूड कलर लहंगा पहना था और अपना दुपट्टा फैलाया हुआ था। फैंस को बिपाशा इस बीच काफी हेल्थी दिखाई दीं। कई फैंस ने इन तस्वीरों को देख कमेंट किया कि ये तस्वीरें कुछ ऐसे एंगल से ली गई हैं कि बिपाशा काफी हेवी दिख रही हैं।
