उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह अब जल्द ही फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे। जी हां, फिल्म प्रोड्यूसर संदीप शुक्ल नेता जी को अब जल्द ही रुपहले पर्दे पर लाने की तैयारी में जुट गए हैं।

लेकिन कहीं आप ये तो नहीं सोचने लगे कि मुलायम सिंह अब राजनीति छोड़कर फिल्मी दुनिया में शिरकत करने वाले हैं, जीं नहीं। क्योंकि संदीप शुल्क मुलायम सिंह फिल्म बनाएंगे लेकिन उनके कैरेक्टर को कोई और प्ले करेगा।

गौरतलब है कि इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक मूवी बनाने का मानो जैसे अब ट्रेंड में है। तो भला संदीप शुक्ल भला कैसे पीछे रह सकते थे, उन्हें भी एक लीडर पर फिल्म बनाने को लेकर एक कहानी मिल गई है। यानी अब मुलायम सिंह पर भी मिल्खा सिंह, मैरीकॉम जैसी बायोपिक बनाई जाएगी।

फिल्म प्रोड्यूसर संदीप शुक्ल का कहना है, ‘हमें मुलायम सिंह यादव जी के यहां से फिल्म बनाने की परमिशन मिल गई है।’ जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। सिंह पर बनने वाली फिल्म को उनके कार्यालय से भी हरी झंडी दे दी गई है।

पहले खबर आ रही थी कि फिल्म में  मुलायम का किरदार एक्टर राहुल बोस निभाते हुए नजर आएंगे लेकिन अब इस भूमिका के लिए रघुवीर यादव के नाम की चर्चा चल रही है। रघुवीर ने इससे पहले पीपली लाइव जैसी सुपरहिट फिल्म दी है।

इनके अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह राम मनोहर लोहिया का रोल निभा सकते हैं जिन्हे मुलायम का गुरु कहा जाता है। मुलायम पर बनने वाली फिल्म में उनके गांव सैफई के सफर से लेकर सीएम बनने तक की अहम भूमिका को दिखाया जाएगा।