Bigil Movie Review, Rating, Box Office Collection and release UPDATES: साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘बिगिल’ (Bigil) रिलीज हो गई। हमेशा से ही अपने अलग अंदाज के लिए जाने- जाने वाले एक्टर विजय ने एक बार फिर फिल्म ‘बिगिल’ से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया है। ये एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है। एक्टर विजय इस फिल्म में डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में विजय का किरदार काफी इंटरेस्टिंग है। विजय फिल्म में एक रोल फुटबॉल कोच का निभाते हुए दिख रहे हैं जो देश के लिए खेलता था। वहीं दूसरे किरदार में विजय एक डॉन के रोल में काफी रफ एंड टफ लग रहे हैं।
विजय अपने दोनों ही अवतारों में खूब जंच रहे हैं और दर्शकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। फिल्म की कहानी शानदार है फिल्म में विजय उर्फ ‘बिगिल’ एक फुटबॉल प्लेयर हैं जो पहले देश के लिए खेलता है और बाद में लड़कियों की फुटबॉल टीम का कोच बन जाता है। वहीं फिल्म में विजय के साथ, नयनतारा मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं जो कि बिगिल की प्रेमिका बनी हैं। पूरे फिल्म के दौरान नयनतारा अपने रोल में बखूबी फिट बैठती हुई नजर आती हैं।
पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी विजय एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। ये फिल्म एक्शन के साथ ही कॉमेडी से भरपूर है जो कि बुराई पर अच्छाई वाला सोशल मैसेज भी देती है। इस फिल्म में विजय का कैरेक्टर ‘बिगिल’ ‘चक दे इंडिया’ के ‘कबीर खान’ के कैरेक्टर से काफी मिलता जुलता हुआ है और उनमें काफी समानताएं नजर आती हैं जैसे देश के लिए खेलना, फिर टीम से बाहर हो जाना और लड़कियों की टीम का कोच बन जाना। वहीं फिल्म में विजय के दूसरे किरदार का नाम है ‘रायप्पन’ जो कि अधेड़ उम्र का एक डॉन है लेकिन दिल का काफी अच्छा आदमी है। अब ‘बिगिल’ और ‘रायप्पन’ के बीच क्या कनेक्शन है ये इस फिल्म का सस्पेंस है और इसके लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगा।


विजय की फिल्म को बताया जा रहा डिजास्टर
विजय की फिल्म को मिल रही मिली जुली प्रतिक्रिया..बिगली को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म बहुत स्लो है। कई लोगों ने इसे एवरेज कहा। इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि विजय के फैंस भी खुद उनकी इस फिल्म को पसंद नहीं कर रहे हैं।
साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म के आगे साउथ इंडियन फिल्म कैथी भी रिलीज हुई है। इन दोनों साउथ इंडियन फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला है। हालांकि की विजय की फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। विजय की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म वर्स्ट है।
Worst movie of the decade.
's dull story and screenplay,
's bad mannerism,
's average music, bad VFX. Everything is wrong with #Bigil
. Joke is on us, the audience. Skip the movie and save your Diwali.
अलग अंदाज वाले विजय की फिल्म को लेकर माना जा रहा हैकि फिल्म अच्छी खासी कमाई करेगी। लेकिन इस फिल्म को लेकर निगेटिव रिव्यूज भी देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि फिल्म पकाऊ और उबाऊ है। लेकिन फैंस इसफिल्म को अच्छे रिएक्शन दे रहे हैं।
विजय की फिल्म को मिलेजुले मिल रहे रिव्यूज..; इस फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रक्रिया देखने को मिल रही है। फिल्म को लेकर कुछ लोग अच्छे तो कुछ पकाऊ कह कर रिव्यूज दे रहे हैं।
इस फिल्म में फैंस को विजय का अवताार बेहद पसंद आया है। हमेशा से ही अपने अलग अंदाज के लिए जाने- जाने वाले एक्टर विजय ने एक बार फिर फिल्म ‘बिगिल’ से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया है। ये एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है। फिल्म में विजय डबल रोल में देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में फैंस के मनोरंजन का मजा भी दोगुना हो गया है।
फिल्म Bigil का फर्स्ट हाफ शानदार बताया जा रहा है। फैंस विजय की फिल्म की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों को फिल्म काफी स्लो लगी। First Half is packed with 3 spectacular introductions for Michael, Bigil and Rayappan. @Atlee gets the best ever performance out of #Vijay