बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई लव एंगल निकल कर आता है। इस बार भी शो में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का प्यार परवान चढ़ा है। दोनों के रिश्ते को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों के बीच प्यार और तकरार आए दिन देखने को मिलती है। इसके साथ ही शो में शमिता शेट्टी और तेजस्वी के बीच करण कुंद्रा को लेकर झगड़े होते रहते हैं।
बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले नजदीक है और कंटेस्टेंट्स को नए-नए टास्ट दिए जा रहे हैं। आज के एपिसोड में एक नए और शो के आखिरी टास्क के बीच करण कुंद्रा को लेकर तेजस्वी और शमिता की लड़ाई देखने को मिलेगी। जिसमें तेजस्वी शमिता को आंटी कहकर बुलाएगी। शमिता भड़क जाएंगी और दोनों के बीच काफी बहस होगी। इस लड़ाई में शमिता करण पर भी चिल्लाएंगी और उन्हें कोई स्टैंड न लेने पर खरी-खोटी सुनाएंगी।
इस एपिसोड का प्रोमो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। जिसमें देखा जा रहा है कि शो में एक मसाज वाला टास्क चल रहा है। जिसमें शमिता करण की पीठ पर बैठकर मसाज दे रही हैं। इसी बीच तेजस्वी भड़क जाएंगी और शमिता के पैर खींचकर उन्हें नीचे उतार देंगी। तभी प्रतीक शमिता को संभालता दिखेंगे। इसके बाद तेजस्वी शमिता को कहेंगी ये करण कुंद्रा है बापट नहीं।
प्रतीक को मसाज देने पर तेजस्वी ने कही ये बात: इसके बाद टास्क में शमीता प्रतीक को मसाज देने के लिए उनकी पीठ पर बैठेंगी। जिसपर तेजस्वी उन्हें कहती हैं, ‘अब आंटी उसपर चढ़ गई’। ये बात सुनते ही शमिता का पारा चढ़ जाएगा। वह तेजस्वी से कहती दिखेंगी कि वह टास्ट के लिए ऐसा कर रही हैं। इस एपिसोड में शमिता न सिर्फ तेजस्वी बल्कि करण पर भी गुस्सा करती दिखेंगी। शमिता कहती हैं कि अगर तेजस्वी बाहरी दुनिया में ऐसा करती तो वह अलग तरीके से निपटतीं।
बता दें कि ‘बिग बॉस 15’ अब खत्म होने को है। शो का फिनाले 30 जनवरी को होने वाला है। जिसमें विनर की घोषणा की जाएगी। पिछले हफ्ते शो में डबल एविक्शन हुए, जिसमें देवोलीना और अभिजीत घर से बाहर हुए। इस वक्त घर में 7 कंटेस्टेंट्स हैं।