सलमान खान डेंगू से उभर चुके हैं और इस बार ‘वीकेंड का वार’ में नजर आने वाले हैं। सलमान खान को बिगबॉस के लिए बेस्ट होस्ट माना जाता है। वो घरवालों के साथ हंसी मजाक करते हैं और गलती होने पर उन्हें धमकाते भी हैं। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। टीवी सीरियल ‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर को शुरुआत में जितना पसंद किया जा रहा था, अब दर्शक उन्हें रोने-धोने को लेकर नापसंद कर रहे हैं।
इसी को लेकर सलमान खान उनपर बरसने वाले हैं। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान सुंबुल को रोने के लिए डांटते नजर आ रहे हैं। वो उन्हें कह रहे हैं कि आज की तारीख हमें वो मिसाल बनी हुई हो उसके लिए जो रोती रहती है, पीछे पड़ी रहती है।
इसके अलावा सलमान खान ने सुंबुल को कॉमन एरिया से हटकर बेडरूम में जाकर खड़े होने को कहा। इसके साथ सलमान कहते हैं कि आप हर हफ्ते ऐसे ही दिख रही हो पीछे।
अंकित पर भड़के सलमान
अंकित को अधिकतर बात न करने और किसी काम में एक्टिव न रहने के लिए टोका जाता है। सलमान खान भी वीकेंड का वार नें उन्हें जमकर सुनाने वाले हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुंबुल के बाद सलमान प्रियंका से कहते हैं कि आपने बिगबॉस से कहा था कि अंकित अंदर से बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। हमें कैसे पता चलेगा? एक्स-रे निकालें जिससे पता चले इनके अंदर क्या है। इसके बाद होस्ट कहते हैं कि अंकित कंफर्ट जोन में चल रहे हैं और उन्हें लगता है कि अंकित को बिगबॉस के घर में नहीं रहना है।
बता दें कि सुंबुल तौकीर को शालीन भनोट के आसपास ही देखा जाता है। लोगों को लगता है कि वो शालीन को पसंद करती हैं, लेकिन शालीन, टीना दत्ता के पीछे लट्टू हुए घूम रहे हैं। सुंबुल के पिता ने शो में आकर शालीन को उनकी बेटी का मजाक बनाने के लिए खरी-खोटी सुनाई। उनका कहना था कि सुंबुल को अपना गेम खेलना चाहिए और बिगबॉस के घर में संभल कर खेलना चाहिए।
हालांकि अपने पिता के जाते ही सुंबुल फिर शालीन के पीछे गई और उनसे बात की। सुंबुल को घरवाले भी रोने के लिए नापसंद कर रहे हैं। मिस इंडिया रहीं मान्या सिंह दूसरे एविक्शन में घर से बाहर हो गईं। उन्होंने भी सुंबुल को घर के लिए पर्फेक्ट नहीं बताया। उन्हें लगता है कि उनकी जगह इमली फेम को बेघर होना चाहिए था। इतना ही नहीं मान्या ने कहा कि सुंबुल अपना वजूद खो चुकी हैं।