Biggboss 16: बिगबॉस का दूसरा एविक्शन हो गया है और मिस इंडिया मान्या सिंह घर से बेघर हो गई हैं। बाहर आने के बाद उन्होंने अपने एविक्शन को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो इसके लिए पहले से ही तैयार थीं, क्योंकि घर के अंदर वो अकेले ही खेल रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी जगह सुबुंल तौकीर को एविक्ट होना चाहिए था क्योंकि वो ये ही नहीं जानती उन्हें करना क्या है।”

टाइम्स नाऊ से बात करते हुए मान्या ने बिगबॉस के घर बारे में काफी बात की। मान्या ने कहा,”मुझे सच में लगता है कि सुंबुल का एविक्शन होना चाहिए था, क्योंकि कम से कम मैं अपना गेम तो खेल रही थी। मैंने अपना गेम शुरू किया था। सुंबुल को तो अब तक नहीं पता कि वो शो में करना क्‍या चाहती हैं। वो शो में अपना व्‍यक्‍त‍ित्‍व खो चुकी हैं।’

सुंबुल के पिता का जिक्र कर बोली ये बात
बता दें कि सुंबुल के पिता घर में आए थे और उन्हें काफी कुछ समझाकर गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बेटी की हालत के लिए शालीन को जिम्मेदार भी ठहराया था। अब उस बात का जिक्र करते हुए मान्‍या ने कहा उनके पिता ने आकर कहा था कि जो वो कर रही हैं वो बाहर अच्छा नहीं लग रहा है। उन्हें अपना गेम खेलने की जरूरत है। इसके बाद भी सुंबुल शो में जस की तस बनी हुई है। मान्या ने कहा,”मुझे लगता है कि मैं कम से कम उससे तो बेहतर ही थी।”

उन्होंने कहा कि वो इस एविक्शन के लिए तैयार थीं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के साथ(शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर) उन्हें नॉमिनेट किया था वो टीवी के मशहूर चेहरे हैं। इसलिए उन्हें तो अधिक वोट मिलने ही थे। वो बिगबॉस के घर में अकेली थीं और उनके साथ कोई नहीं था। मान्या ने कहा,”मैं पहले ही मन बना चुकी थी कि मुधे नॉमिनेट किया जाएगा, मुझे सबसे कम वोट मिलेंगे और मैं बाहर हो जाऊंगी।”

बता दें कि सुबुंल तौकीर टीवी के हिट शो ‘इमली’ की लीड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। हाल ही में शो में उनका ट्रैक खत्म हुआ, जिसके बाद वो बिगबॉस में आईं। उनके शो छोड़ने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई थी। लेकिन बिगबॉस में आने के बाद सुंबुल को लेकर काफी बातें की जा रही हैं। शालीन भनोट और उनकी दोस्ती को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है। शालीन टीना को पसंद करते हैं, लेकिन घर के अंदर कहा जा रहा है कि सुंबुल के मन में शालीन को लेकर फीलिंग्स हैं।

सुंबुल को अकसर शो में रोते हुए ही देखा जाता है। उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया है कि वो शालीन से प्यार नहीं करतीं, लेकिन कोई इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। बिगबॉस में उनकी लाइफ शालीन पर ही अटक कर रह गई है जो बाहर दर्शकों को कतई पसंद नहीं आ रहा है।