Shilpa Shinde Instagram: बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे अक्सर अपनी बात को सोशल मीडिया पर बेबाकी से रखती हैं। शिल्पा अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैन्स को अपने बारे में लेटेस्ट अपडेट देती रहती हैं। खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं शिल्पा ने अपने इंस्टा हैंडल से अपनी तस्वीरों को हटा लिया है। अब उनकी प्रोफाइल पर केवल दो पोस्ट ही बची हैं। शिल्पा की इस पोस्ट पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम शिल्पा शिंदे ने अपने वैरिफाइड इंस्टा हैंडल से बिग बॉस के दौरान की तस्वीरें और शो से बाहर आने के बाद कई फोटोशूट समेत फोटोज को शेयर किया था। हालांकि अब शिल्पा की वह तस्वीरें उनकी प्रोफाइल पर नजर आ नहीं आ रही हैं। शिल्पा की प्रोफाइल पर केवल दो ही पोस्ट बची हैं। पहली पोस्ट में शिल्पा श्रीसंत और उनकी पत्नी भुवनेश्वरी और बेटी के साथ नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में शिल्पा बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट शिवाशीष के साथ दिखाई पड़ रही हैं। जबकि शिल्पा की दूसरी पोस्ट में उनकी ही एक तस्वीर है। जिस पर लिखा है- श्रीसंत के हेटर्स क्लीनबोल्ड हो गए हैं।
https://www.instagram.com/p/BsInv1Ynrgu/
https://www.instagram.com/p/Bpuka0lHa56/
शिल्पा की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मैं तो कहता हूं कि तुम अपना इंस्टाग्राम ही डिलीट कर दो। हिना खान बेस्ट है और हेटर्स तो नफरत करते ही रहेंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- टीवी पर काम नहीं मिल रहा है। अब तो मैं तुम्हें टीवी पर भी नहीं देख पाता हूं। वहीं एक इंस्टा यूजर ने लिखा- अब तो दीपिका कक्कड़ का भी अपना खुद का शो आ गया, तुम सर्टिफाइड बेरोजगार हो गई हो। बता दें कि शिल्पा शिंदे के इंस्टाग्राम पर 4 लाख 23 हजार भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। जबकि शिल्पा किसी भी इंस्टाग्राम यूजर को फॉलो नहीं करती हैं।

