टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल को लेकर 8 जून खबर आई थी कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और पेट से जुड़ी किसी बीमारी से जूझ रही हैं। अब एक्ट्रेस की बीमारी के बारे में पता चल गया है और इसकी जानकारी खुद सना मकबूल ने अपने फैंस को दी है। दरअसल उन्हें लिवर सिरोसिस हुआ है और हालात ये हैं कि उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट भी करवाना पड़ सकता है। एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो लंबे समय से लिवर सिरोसिस से जूझ रही हैं, ये ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस है, जिसके कारण उनकी तबीयत काफी खराब हो गई है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सना ने कहा, “मैं पिछले कुछ समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हूं। लेकिन हाल ही में हालात और खराब हो गए हैं। मेरे इम्यून सिस्टम ने मेरे लिवर पर बुरी तरह अटैक करना शुरू कर दिया और अब मुझे लीवर सिरोसिस का पता चला है। लेकिन मैं स्ट्रांग रहने की कोशिश कर रही हूं।” सना इस वक्त अपनी रिकवरी पर फोकस कर रही हैं और उनकी इम्यूनोथेरेपी शुरू हो चुकी है।
लिवर ट्रांसप्लांट की आई नौबत
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं और डॉक्टर लिवर ट्रांसप्लांट से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मैंने इम्यूनोथेरेपी शुरू कर दी है। यह वाकई बहुत इंटेंस और थका देने वाला है। कुछ दिन दूसरे दिनों से ज्यादा कठिन होते हैं, लेकिन मैं उम्मीद पर कायम हूं। मैं बस इतना चाहती हूं कि लिवर ट्रांसप्लांट जैसी बड़ी चीज की जरूरत के बिना ठीक हो जाऊं। ये आसान नहीं होगा, लेकिन मैं इतनी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं हूं।”
ऐसा है सना मकबूल का हाल
सना ने बताया कि वो इस वक्त में खुद को कैसे स्ट्रॉन्ग रख रही हैं। उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा, “मैं कुछ दिन रोती हूं, कुछ दिन हंसती हूं, लेकिन हर दिन, मैं कोशिश करती हूं। जैसा कि वे कहते हैं, हीलिंग एक जर्नी है, और मैं आगे बढ़ते हुए सीख रही हूं।”
आपको बता दें कि 8 जून को सना की दोस्त डॉ. आशना कांचवाला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सना की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें सना अस्पताल बेड पर नजर आ रही थीं और उन्हें ड्रिप लगी हुई थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, “मेरी सबसे मजबूत दिवा, मुझे आप पर बहुत गर्व है। इतनी ताकत और लचीलापन दिखाने के लिए, जबकि आप ऐसी गंभीर स्थिति से जूझ रहे हैं। इंशाल्लाह, आप इससे लड़ेंगे और मजबूत होकर उभरेंगे। अल्लाह तुम्हारे साथ है और मैं हमेशा आपके साथ खड़ी हूं। जल्द स्वस्थ हो जाओ, मेरा प्यार।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…