Happy Valentine’s Day 2019: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान अक्सर अपने बयानों और कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। आज वेलेंटाइन्स डे के मौके पर भी गौहर खान ने एक चौंकाने वाला ट्वीट किया है। ट्वीट में गौहर ने वेलेंटाइन डे को पीरियड के पहले दिन की तरह बताया है। गौहर खान के इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं लोग गौहर की पोस्ट में अपना रिएक्शन भी जाहिर कर रहे हैं।
गौहर खान ने ट्वीट में लिखा- भागो, आ गया वो दिन, जहां प्यार आपके चेहरे पर कई तरह से दिखता है। लेकिन सिंगल होने की स्थिति पर पीरियड के पहले दिन के जैसा महसूस होता है। हैशटैग प्यार फैलाएं। एक यूजर ने लिखा- गौहर खान आपने मुझे डरा ही दिया। एक यूजर लिखता है- इतनी अच्छी बातें आप कैसे करती हैं। बहुत अच्छा लगा कई दिनों के बाद आपका ट्वीट आया। इसके साथ ही गौहर खान के फैन्स उन्हें वेलेंटाइन डे की बधाई भी दे रहे हैं।
बता दें कि गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए गौहर अक्सर तस्वीरें या ट्वीट करती रहती हैं। गौहर खान को टीवी शोज के अलावा बतौर मॉडल भी मनीष मल्होत्रा समेत कई डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है। गौहर को ‘रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर’, ‘इशकजादे’ और ‘बेगम जान’ जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। इन दिनों गौहर अपनी एमएक्स ओरिजनल सीरीज आफत का ट्रेलर लॉन्च किया था। यह सीरीज पांच लड़कियों के जीवन पर आधारित है।
