Bigg Boss controversies: टीवी के सबसे ज्यादा चर्चित रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस सीजन 14 का आगाज होने वाला है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर होगा। बिग बॉस शो विवादों के लिए काफी जाना जाता है। शो के दौरान प्रतिभागियों के बीच लड़ाई – झगड़े बिल्कुल आम बात है। बिग बॉस शो के इतिहास में कुछ ऐसे विवाद हुए हैं जिस कारण कुछ कंटेस्टेंट्स को शो से निकलना पड़ा और कुछ का तो करियर भी ख़त्म हो गया। आइए जानते हैं बिग बॉस से जुड़े अबतक के सबसे बड़े विवाद-

विशाल और मधुरिमा के बीच लड़ाई: बिग बॉस सीजन 13 में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी। दरअसल, मधुरिमा ने विशाल को बहनजी कह दिया था जिसके बाद विशाल ने उनके उपर आटा और पानी फेंकना शुरू कर दिया था। इन दोनों के बीच बहस काफी बढ़ गई थी और मधुरिमा ने विशाल को फ्राइंग पैन काफी पीट दिया था। इस वाक्ये के बाद शारीरिक हिंसा के लिए उन्हें शो से बाहर निकाल दिया गया था।

जुबैर खान के आत्महत्या की कोशिश: बिग बॉस के सीजन 11 में जुबैर खान ने साथी महिला कंटेस्टेंट के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, जिस कारण सलमान खान का गुस्सा उन पर फूटा था। सलमान ने जुबैर खान को ‘डॉग’ तक कह दिया था। हालांकि बाद में सलमान ने उनसे यह कहते हुए माफी मांगी कि मुझे सच में माफी मांगना चाहिए, मैं विश्व के सभी कुत्तों से माफी मांगता हूं। जुबैर खान ने इसके बाद शो के निकलने के लिए कुछ दवाइयां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि सलमान ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वो ये शो छोड़ते है तो इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाएंगे।

स्वामी ओम का प्रतिभागियों पर यूरिन फेंकना: बिग बॉस के सीजन 10 में स्वामी ओम ने ‘बानी जे’ और ‘रोहन मेहरा’ पर अपना यूरिन फेंका था जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें घर से निकाल दिया था। इससे पहले भी कई बार उन्हें निकाला गया था। कैप्टेंसी टास्क के दौरान स्वामी ओम और बानी जे को दिए गए ब्लॉक से अपना पिरामिड बनाना था, पूरा घर कैप्टेंसी के लिए बानी का समर्थन कर रहा था और स्वामी के ब्लॉक पर बॉल फेंक रहा था, जिसके बाद गुस्से में स्वामी ओम ने रोहन और बानी पर अपना पेशाब फेंक दिया था।

अरमान कोहली सेट से गिरफ्तार: बिग बॉस के सीजन 7 में कंटेस्टेंट अरमान कोहली को सेट से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर बिग बॉस की कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने घर से निकलने के बाद मारपीट और गाली- गलौच करने का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में वो जमानत पर रिहा हो गए थे और उन्होंने वापस घर में एन्ट्री ली थी।

आकाशदीप और महक के बीच लड़ाई: बिग बॉस सीजन 5 में आकाशदीप सहगल और महक चहल के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी। जिसमें आकाशदीप उन्हें धमकी देते हैं कि वो उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानकारियां लीक कर देंगे। होस्ट सलमान उन्हें इसके लिए डांटते हैं। बाद में आकाशदीप ने सलमान पर यह आरोप लगाया कि उन्हें इमोशनली हर्ट किया गया। शो ख़त्म हो जाने के बाद भी उन्होंने यह आरोप लगाया कि सलमान ने उनका करियर बरबाद कर दिया।