Bigg Boss Tamil 3 Contestants List: बिग बॉस तमिल-3 आज से प्रसारित होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शो के नए सीजन को लेकर दर्शक काफी खुश और उत्साहित हैं। तमिल सुपरस्टार कमल हासन विवादित और चर्चित रिएलिटी शो का तीसरा सीजन होस्ट कर रहे हैं। अब दर्शक इस बात को जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर उन्हें बिग बॉस के नए सीजन में क्या नया देखने को मिलेगा और साथ ही इस बार कौन से सेलेब्स शो का हिस्सा बनेंगे? सोशल मीडिया पर बिग बॉस तमिल-3 में शामिल होने वाले सेलेब्स के बारे में चर्चा हो रही है।
अफवाहों की मानें तो मशहूर एक्टर विजयकुमार की बेटी वनिथा विजयकुमार, एक्ट्रेस जनगिरी मधुमिता, एक्टर-म्यूजिशियन मोहन वैद्य, एक्टर फातिमा बाबू समेत अन्य स्टार शो में 100 दिनों के लिए कैद हो सकते हैं। इसके अलावा ऐसी चर्चा है कि जाने-माने कुछ सेलेब्स भी शो में एंट्री ले सकते हैं। एक्ट्रेस अभिरामी (जिन्हें थाला अजीत की अपकमिंग फिल्म नीरकोंडा पारवाई में देखा जाएगा), टीवी एक्ट्रेस अल्या मनाशा, एक्टर मुगेन राव, केविन फेम Saravanan Meenakshi, सिंगर मोहित गौर, श्रीलंका मॉडल Losilya, एक्टर एक्टर सरवनन, रेशमा और एक्ट्रेस शेरिन भी कमल हासन के शो का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

शो में शामिल होने वाले फाइल कंटेस्टेंट्स की जानकारी आज रात के एपिसोड में सामने आएगी। बिग बॉस तमिल के इस सीजन में 15 सेलेब्स 60 कैमरों वाले इस शाही घर पर 100 दिनों के लिए लॉक किये जाएंगे। वहीं दर्शक उत्साहित हैं कि इस बार सेलेब्स के बीच होगी दोस्ती या विनर ट्रॉफी की जंग में खड़ी होगी दीवार? बिग बॉस तमिल विजया टीवी पर रात 8 बजे से प्रसारित होगा।