Bigg Boss Tamil 7 Winner: ‘बिग बॉस’ हिंदी के अलावा साउथ का भी पॉपुलर शो है। सलमान खान (Salman Khan) के शो के जैसे ही यहां भी कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार, तकरार देखने के लिए मिलते हैं। साथ ही कइयों की जिंदगी से जुड़े खुलासे भी होते हैं। इतना ही नहीं शो के विनर्स को ढेर सारा प्राइज, ट्रॉफी और पॉपुलैरिटी भी मिलती है। ऐसे में ‘बिग बॉस तमिल’ की सीजन 7 के विनर का ऐलान कर दिया गया है। ये कोई मेल नहीं बल्कि फीमेल हैं। ये कोई और नहीं बल्कि कंटेस्टेंट अर्चना रविचंद्रन हैं। ऐसे में चलिए आपको शो और इसके विनर के बारे में बताते हैं…

‘बिग बॉस तमिल 7’ को साउथ और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर कमल हासन होस्ट कर रहे थे। वो इसे लगातार सातवीं बार होस्ट कर रहे थे। शो को टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जा रहा था। ऐसे में अब शो के सातवें सीजन का फिनाले हो गया है और विनर अर्चना रविचंद्रन बन गई हैं। उन्हें ‘बिग बॉस तमिल’ की ट्रॉफी के साथ इसके लिए 50 लाख का प्राइज मनी भी मिला है।

18 कंटेस्टेंट्स को दी मात

आपको बता दें कि विनर अर्चना रविचंद्रन ने ‘बिग बॉस तमिल’ के 7वें सीजन में 18 कंटेस्टेंट्स को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया है। शो में काफी उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिला है। हर कंटेस्टेंट अपनी-अपनी गेम को लेकर चर्चा में रहे। इसमें अर्चना के अलावा अनन्या राव, विजय वरुमा, मणि, पूर्णिमा, प्रदीप, युगेंद्रन, विचित्रा, रवीना, विनुषा, ऐशु निक्सन, आरजे ब्रावो, अन्नभारती, कूल सुरेश, सरवनन, अक्षय, गण बाला और बावा चेल्लादुराई जैसे कंटेस्टेंट्स भी इस शो का हिस्सा रहे थे, जिसे अर्चना ने हराकर अपनी ट्रॉफी अपने नाम की।

कौन हैं अर्चना रविचंद्रन?

बहरहाल, अगर अर्चना रविचंद्रनल के बारे बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी पर बतौर वीडियो जॉकी की थी। शुरुआती दिनों में वो कई शो में भी नजर आई थीं। इसमें ‘राजा रानी 2’ जैसे शो के नाम शामिल हैं, जिसमें उन्हें देखा गया। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘मुराट्टू सिंगल्स’, ‘कॉमेडी राजा कलक्कल रानी’ और ‘इंदिरा’ में भी नजर आईं। इन शोज में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया। अब उन्हें ‘बिग बॉस’ से अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल हुई।