Bigg Boss Tamil: बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। वहीं बिग बॉस तमिल सीजन 3 भी फैंस के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए है। ऐसे में तमिल शो बिग बॉस के सीजन 3 में बिग बॉस ने एक खास अनाउंसमेंट कर डाली। बिग बॉस ने कहा कि अब शो में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट रह चुके हैं। लेकिन जीत सिर्फ किसी एक कंटेस्टेंट की ही होगी। कोई एक ही ग्रैंड फिनाले जीतेगा और 50 लाख रुपए का कैशप्राइज जीतेगा।

इसके बाद बिग बॉस ने कहा कि आप सभी छ: कंटेस्टेंट्स को एक ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें कोई भी एक कंटेस्टेंट अगर इस मोड़ पर आकर घर से खुद वॉकऑउट करता है तो उस कंटेस्टेंट को 5 लाख रुपए मिलेंगे। ऐसे में शो में बचे सभी कंटेस्टेंट सोच में पड़ जाते हैं। थर्शन (Tharshan thiyagarajah), शेरिन (Sherin Shringar), सैंडी (Sandy Master), ऋत्विक (Riythvika), मुघन (Mugen Rao), लॉसीलिया (losliya mariyanesan) केविन (Kavin) और जानी (Janani Iyer) सभी इस सिचुएशन में कन्फ्यूज नजर आते हैं।

इसके बाद केविन काफी सोच विचार के बाद खड़े होते हैं। वह रकम उठाते हैं और शो से चलते बनते हैं। इस बीच लॉसीलिया, सैंडी और थर्शन उन्हें धैर्य रखने के लिए कहते हैं। ऐसे में फिलहाल शो में क्लियर नहीं किया गया है कि क्या वाकयी केविन ने 5 लाख रुपए लेकर शो से जाने का फैसला ले लिया? ये आज यानी गुरुवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि 5 लाख रुपए लेकर शो से विदाई कौन लेता है।

जल्द ही तमिल शो बिग बॉस का सीजन का एंड हो जाएगा। लेकिन बिग बॉस हिंदी वर्जन का सीजन 13 सलमान खान लेकर जल्द ही पहुंचने वाले हैं। 29 सितंबर से शो ऑनएयर होने वाला है। बिग बॉस फैंस इस खबर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 7 लोगों के नाम पर मुहर लग चुकी है कि इस बार सीजन 13 में कौन कौन से चेहरे बिग बॉस के कैमरा के सामने आ सकते हैं।

इस बार के शो में गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी, गोविंदा की भांजी आरती सिंह, ओ साकी-साकी सॉन्ग फेम एक्ट्रेस कोइना मित्रा, नागिन 3 में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा, फैशन फेम एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे, टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई, टीवी एक्टर सिद्धार्ध शुक्ला नडर आएंगे। इसके अलावा शो में और कौन कौन सेलेब्स देखने को मिलेंगे ये तो शो की ग्रैंड ओपनिंग डे पर ही पता चलेगा।

(और Entertainment News पढ़ें)