Bigg Boss Tamil Season 3 Launch: बिग बॉस तमिल का तीसरा सीजन आज यानि 23 जून से शुरू होने जा रहा है। शो के तीसरे सीजन को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। माना जा रहा है कि शो में इस बार साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे भी शामिल हो सकते हैं। विजय टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इस शो को होस्ट साउथ के मशहूर एक्टर कमल हासन होस्ट करते हुए नजर आएंगे।
यदि आप भी बिग बॉस तमिल के तीसरे सीजन को लेकर उत्साहित हैं और शो के ओपनिंग एपिसोड को लाइव देखना चाहते हैं तो आप बेहद आसानी से देख सकते हैं। शो का लाइव प्रसारण देखने के लिए आप अपने टेलीविजन पर विजया टीवी चैनल सेट कर सकते हैं। शो रात के 8 बजे से शुरू होगा। यदि आप घर से बाहर हैं या फिर यात्रा कर रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप जियो टीवी या फिर विजया टीवी का ऐप प्ले स्टोर से मोबाइल में डाउनलोड कर शो के लाइव प्रसारण का आनंद उठा सकते हैं।
बिग बॉस तमिल-3 आने वाले 100 दिनों तक प्रसारित होगा। इस दौरान हर सीजन की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स के बीच नोकझोंक और दोस्ती देखने को मिल सकती है। शो के सभी कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस घर में 3 महीने के लिए लॉक कर दिया जाएगा, इसके बाद हर वीक टास्क के बाद एक कंटेस्टेंट की घर वापसी होगी। कई मौकों पर एक भी कंटेस्टेंट घर नहीं जाता, जबकि कई मौकों पर एक से ज्यादा प्रतिभागी घर से बेघर हो जाते हैं। खास बात यह है कि मेकर्स जरूरत पड़ने पर शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी करवाते हैं। जिसके बाद शो में और ज्यादा रोमांच देखने को मिलता है।