BIGG BOSS 13: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस अपने शुरुआत से ही विवादित रहा है। शो के इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही अब देखनों को मिल रहा है। एक तरफ सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की रश्मि देसाई के साथ की गई बदतमीजी से फैंस सहित सलमान काफी नाराज दिखे तो वहीं सिद्धार्थ डे (Siddharth dey) मशहूर कॉमेडियन कृष्णा (Krishna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Aarti Singh) पर काफी भद्दे कमेंट कर डाले। शो में लड़कियों के प्रति इस रवैए को लेकर सलमान खान पहले ही क्लास लगा चुके हैं वहीं इस पर अब कृष्णा का भी रिएक्शन आया है।
स्पॉटबॉय के मुताबिक सिद्धार्थ डे के उनकी बहन आरती के प्रति इस तरह से पेश आने पर काफी नाराजगी जताई है। भड़के कृष्णा ने यहां तक कहा है कि वह शो में जाना चाहते हैं। बकौल कृष्णा ‘कृष्णा अभिषेक ने कहा, मैं शॉक्ड हूं कि सिद्धार्थ डे ऐसा कर सकता है। वो मुझे और मेरे परिवार को अच्छी तरह जानते हैं। वो एक महिला के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं?’
बात को आगे जोड़ते हुए कृष्णा ने कहा कि ‘जैसा वह कर रहे हैं उनके फैंस उनको ही गालियां दे रहे हैं। मैं शो मैं जाना चाहता हूं और मैं आमने-सामने बात करना चाहता हूं।’ कृष्णा ने आगे कहा कि ‘वह सलमान भाई के सामने सब पूछना चाहता हूं कि ये क्या हो रहा है। आरती मेरी बहन है।’
हुआ क्या था-
बिग बॉस में एक टास्क दिया गया था। इसके जरिए मेल कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाना था। करना ये था कि कंटेस्टेंट को एक-दूसरे का हाथ पकड़ना था जिसमे फीमेल कंटेस्टेंट को अपना हाथ छुड़ाना था। इस दौरान आरती ने सिद्धार्थ डे से अपना हाथ छुड़ाने के लिए हल्दी, मिर्च, शेविंग क्रीम लगा डाले। आरती द्वारा इन चीजों के इस्तेमाल से सिद्धार्थ डे खासे नाराज हो गए और कह डाले कि बिना शीलाजीत के लड़कियां ये सब कर रही हैं। आरती नाराज हो गईं और जवाब दिया। कहा तुझे तो शीलाजीत की जरूरत नहीं है न।
