चर्चित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के 9वें सीजन का हिस्सा रह चुकीं मॉडल-एक्ट्रेस गिजेल ठकराल को इंस्टाग्राम पर ढाई लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली गिजेल तकरीबन हर रोज अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं और इन तस्वीरों पर हजारों-हजार लाइक्स आते हैं। एक्ट्रेस गिलेज ठकराल 2 सितंबर 2016 को 26 साल की हो गईं। भारत की किम कादर्शियन कही जाने वाली इस एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन अपनी मां के साथ मालदीव में मनाया। लेकिन अक्सर हॉट लुक में नजर आने वालीं गिजेल इस मौके पर बीच पर अपनी कुछ हॉट तस्वीरें खिंचवाने से भी नहीं चूकीं।
राजस्थान के गंगा नगर में जन्मी गिजेल फेमस किंगफिशर कैलेंडर के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं। मालूम हो कि हेजेल कीच से शादी से पहले गिजेल का नाम भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से भी जोड़ा जा चुका है। टीवी पर गिजेल की मौजूदगी की बात करें तो वह लाइफ ओके के शो ‘वेलकम : बाजी मेहमानवाजी की’ और ‘सर्वाइवर इंडिया’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। गिजेल ने महज 14 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उनकी मां एक आधी पुर्तगाली पंजाबी महिला हैं। गिजेल सबसे पहले चर्चा में तब आईं जब उन्होंने ग्लैड्रैग्स मॉडल हंट में हिस्सा लिया। इस कंपटीशन में गिजेल टॉप 5 में चुनी गई थीं। गिजेल मिस राजस्थान का भी खिताब जीत चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की खबरों के लिए क्लिक करें
गिजेल की पहली बॉलीवुड फिल्म क्या कूल हैं हम 3 थी। हालांकि उनकी पहली ही फिल्म को पहली पोर्न फिल्म और सेक्स कॉमेडी जैसे टैग भी दिए गए। फिल्म में गिजेल तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी और सनी लियोनी जैसे सितारों के साथ नजर आई थीं। फिल्म 22 जनवरी 2016 को रिलीज हुई थी।
https://www.instagram.com/p/BRScNvFlM4N/?taken-by=gizelethakral
https://www.instagram.com/p/BRNthwElNXz/?taken-by=gizelethakral
https://www.instagram.com/p/BRFG0tKli5g/?taken-by=gizelethakral
https://www.instagram.com/p/BRAaI8LFhpH/?taken-by=gizelethakral
https://www.instagram.com/p/BRCxaxBlfLd/?taken-by=gizelethakral
https://www.instagram.com/p/BQ2bLP9loCg/?taken-by=gizelethakral
https://www.instagram.com/p/BQxXRBRFA3W/?taken-by=gizelethakral
https://www.instagram.com/p/BQyIJwtF4t_/?taken-by=gizelethakral
https://www.instagram.com/p/BQk1niSFF7V/?taken-by=gizelethakral