Bigg Boss 19 Updates, OTT Movie Release, Bollywood News in Hindi: ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए दो हफ्ते हो गए। बीते दिन सलमान खान के रियलिटी शो में पहली सीजन की वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिली। शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने बतौर कंटेस्टेंट बनकर घर में हिस्सा लिया। वहीं, जब वह घरवालों के साथ बातें कर रहे थे, तो उनके टैटू ने सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा, जिसके बाद अवेज ने उनसे सवाल किया कि यह किसका चेहरा आपने बनाया हुआ है। इस पर शहबाज ने बताया कि ये सिद्धार्थ शुक्ला हैं।

इसके अलावा शो का एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें कुनिका और तान्या मित्तल के बीच तीखी बहस देखने को मिली। वहीं, सिनेमाघरों में रिलीज हुई दो फिल्मों ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘बागी 4’ को 3 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इन्होंने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Live Updates
12:56 (IST) 8 Sep 2025

Navratri 2025: 'दुलरी मयरिया'- चांदनी सिंह के साथ देवी मां की भक्ति में डूबे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, नवरात्रि से मचाया धमाल

नवरात्रि 2025: 'अड़हुल के फुल' के बाद अब पवन सिंह का एक और भोजपुरी सॉन्ग 'दुलरी मयरिया' सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ...और पढ़ें
12:13 (IST) 8 Sep 2025

LIVE: 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगी सोनम बाजवा

'बागी 4' के बाद अब सोनम बाजवा, सनी देओल स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगी। इस मूवी में वह दिलजीत दोसांझ के साथ अभिनय करते हुए नजर आएंगी।

12:10 (IST) 8 Sep 2025

210 करोड़ के बजट में बनी थी अजय देवगन की 'मैदान', 800 लोगों के लिए ताज से आता था खाना, बोनी कपूर बोले- मेरा पैसा डूब गया

बोनी कपूर ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि 'मैदान' का बजट 210 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म के ना चलने से उनका सारा पैसा डूब गया। ...अधिक जानकारी
10:59 (IST) 8 Sep 2025

Bigg Boss 19 Nomination: इन चार कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, आपस में भिड़ीं तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद

'बिग बॉस 19' का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है और इस वीक घर से बेघर होने के लिए 4 लोग नॉमिनेट हुए हैं। ...और पढ़ें
09:22 (IST) 8 Sep 2025

'सलमान बदतमीज, गंदा इंसान हैं', 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने अभिनेता को बताया गुंडा, बोले- पिछले 25 सालों से... | EXCLUSIVE

'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने 'स्क्रीन' को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान और उनके परिवार को लेकर बात की है। ...अधिक जानकारी
08:35 (IST) 8 Sep 2025

Box Office Report: तीसरे दिन भी नहीं चला 'द बंगाल फाइल्स' का जादू, रविवार को कुछ ऐसा रहा टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' का हाल

Box Office Collection Day 3: 'द बंगाल फाइल्स' और 'बागी 4' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं। चलिए जानते हैं कि इन दोनों मूवी ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है। ...और पढ़ें
07:43 (IST) 8 Sep 2025

LIVE: शहबाज के टैटू ने खींचा सबका ध्यान

शहनाज गिल के भाई शहबाज ने अपने हाथ पर सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू बनवाया हुआ है, जिसे देखते हुए अवेज उनसे सवाल करते हैं कि ये किसका चेहरा है। इसके बाद शहबाज बताते हैं कि ये सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा है भाई, मैंने ये टैटू सिद्धार्थ की मौत के बाद बनवाया था। फिर अवेज पूछते हैं कि वो रियल लाइफ में कैसे इंसान थे? ऐसे में शहबाज कहते है कि बहुत अच्छा इंसान था... मैं कभी नहीं भूल सकता अपने भाई को।