Bigg Boss 19 LIVE Updates: बिग बॉस 19 दिन पर दिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है। पिछले एपिसोड में कुनिका और जीशान के बीच खाने के बटवारे को लेकर फाइट देखी गई। अब घर में नया कुछ होने वाला है क्योंकि शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। बसीर के बर्थडे पर घरवालों ने उनके साथ प्रैंक किया और फिर साथ मिलकर उनका जन्मदिन मनाया। शो में हर कंटेस्टेंट को दर्शकों का अलग-अलग रिस्पॉन्स मिल रहा है। तान्या को काफी ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन जिसे कोई भी पसंद नहीं कर रहा है वो हैं नेहल चुडासमा।

दूसरा वीकेंड का वार आ गया है और इस बार सलमान खान काफी एक्टिव दिखने वाले हैं। गौरव खन्ना जो कथित तौर पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं, सलमान उनको जमकर फटकार लगाने वाले हैं। गौरव को एक्टिव ना रहने के लिए सुनाई जाएगी। बिग बॉस से जुड़े सभी अपडेट के लिए बने रहिए।

Live Updates
10:30 (IST) 6 Sep 2025

Live: सलमान खान लगाएंगे अमाल मलिक की क्लास

सलमान खान इस वीकेंड का वार में अमाल मलिक को जमकर फटकार लगाने वाले हैं। अमाल को वो कहेंगे कि क्या वो शो में सोने आए हैं, क्योंकि उनकी जो छवि बाहर थी उससे भी खराब होती जा रही है।

08:31 (IST) 6 Sep 2025

'जमीन धोखा नहीं देती', दो-चार नहीं बल्कि 99 घरों के मालिक हैं मीका सिंह, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

मीका सिंह का कहना है कि वो दूसरे सिंगर्स से भी ये ही कहते हैं कि संपत्ति में निवेश करें। उन्होंने कहा कि वो किसान परिवार से आते हैं और उन्हें ये पता है कि जमीनदारी करनी है। ...और पढ़ें
07:55 (IST) 6 Sep 2025

Baaghi 4 VS The Bengal Files: 'बाघी 4' के सामने फीकी पड़ी 'द बंगाल फाइल्स', जानें बॉक्स ऑफिस पर किसने की कितनी कमाई?

Baaghi 4 VS The Bengal Files: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने 'द बंगाल फाइल्स' से कई गुना ज्यादा कमाई की है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर टाइगर की फिल्म ने 12 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है। ...अधिक जानकारी
07:21 (IST) 6 Sep 2025

LIVE: शो में होने वाली है वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस एंट्री को लेकर ट्विटर पर कयास लगाए जा रहे हैं और ज्यादातर लोगों ने कहा है कि ये और कोई नहीं, बल्कि शहनाज गिल के भाई शहबाज हैं।

07:20 (IST) 6 Sep 2025

LIVE: घरवालों ने बसीर को दिया बर्थडे सरप्राइज

बसीर के बर्थडे पर घरवालों ने पहले ऐसे दिखाया कि वो नहीं जानते आज उनका बर्थडे हैं, लेकिन बाद में सभी ने जाकर बसीर को बर्थडे विश किया। इससे बसीर काफी खुश नजर आए।