Bigg Boss 19 live updates, OTT Movie Release, Bollywood News in Hindi: बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है और लोगों को ये सीजन पसंद आने लगा है। अब शो को पहला कैप्टन मिल गया है। गुरुवार को बिग बॉस के कैप्टन के लिए टास्क हुआ। हाउस कैप्टन की रेस से जहां गौरव खन्ना बाहर हो हो गए। शो के आखिर में जो तीन कंटेस्टेंट्स कैप्टंसी के लिए बचे थे वो थे- अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और कुनिका सदानंद। अब द खबरी ने खुलासा किया है कि कुनिका सदानंद ने ये रेस जीत ली है और बिग बॉस 19 के घर की पहली कैप्टन बन गई हैं।
'तू लंबू नू गाड़ी देदी?', अमिताभ बच्चन को 4.5 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस देने पर डायरेक्टर की मां ने जड़ा था थप्पड़
'इनको गाली मत दो वरना बवाल...', पीएम मोदी को कहा गया अपशब्द तो कॉमेडियन ने कसा तंज, बोले- वोट चोर बोलने पर दिक्कत नहीं...
'जब वो मेरे साथ रोमांटिक…', प्यार वाले सीन शूट करते वक्त दिलीप कुमार की आंखों में मधुबाला को दिखता था सच्चा प्यार | CineGram
'मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा', पवन सिंह की पत्नी का छलका दर्द, बोलीं- लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज...
कहां है सलमान खान के साथ 'सनम बेवफा' में नजर आई एक्ट्रेस, बॉलीवुड को क्यों कह दिया अलविदा
लगातार 30 घंटे शूट करके बेहोश हो गई थीं 'बिग बॉस 19' की ये कंटेस्टेंट, बताया 3 दिनों से नहीं खाया था खाना
2 घंटे 30 मिनट की इस साउथ सस्पेंस थ्रिलर की कहानी देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, क्लाइमैक्स ऐसा नहीं होगा यकीन
'सइयां सेवा करे' एक्ट्रेस अंजलि की कमर को टच करते नजर आए पवन सिंह, भड़के यूजर्स बोले- ये नहीं सुधरने....
'हमारे परिवारों में कभी नहीं बनी', विवेक ओबेरॉय के कजिन अक्षय ओबेरॉय ने किए खुलासे, कहा- यकीन था कोई मेरी मदद नहीं करेगा
इस वीकेंड रोमांस से थ्रिलर तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचेगा धमाल, 'मेट्रो इन दिनों' से लेकर 'हाफ सीए' तक ओटीटी पर रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में
Ganesh Visarjan 2025: 'मेरे गणपति'- गणेश विसर्जन से पहले वायरल हो रहा है अनु दुबे का ये खूबसूरत भजन
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की अमीरी का हुआ पर्दाफाश? इस शख्स ने खोला 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट का राज
विवेक अग्निहोत्री ने महाराष्ट्रियन खाने को बताया था 'गरीबों का खाना', अब पत्नी पल्लवी जोशी ने ऐसे किया बचाव
Bigg Boss 19 LIVE Updates: कुनिका सदानंद बनीं बिग बॉस 19 की पहली कैप्टन
द खबरी के अनुसार, कुनिका सदानंद बिग बॉस 19 की पहली कैप्टन बन गई हैं।
Bigg Boss 19 live updates: गौरव खन्ना से नाराज हुईं कुनिका
• कुनिका को बुरा लगा जब पता चला कि गौरव उसे कैप्टन बनवाना नहीं चाहते।
• गौरव ने समझाया कि तान्या उसका मन खराब कर रही थी।
• बाद में कुनिका ने गौरव से कहा कि उन्होंने पीठ पीछे उसके बारे में खराब बातें कहीं।
• कुनिका ने कहा कि जब तक वह खुद सहज नहीं होगी, वह गौरव से बात नहीं करेंगी।
Bigg boss 19 live updates: गौरव और तान्या की बातचीत
• गौरव और तान्या में हुई भिड़ंत, गौरव ने गुस्से में तान्या से कहा: “भाड़ में जाओ।”
• अशनूर ने गौरव से पूछा कि वह उसके लिए क्यों वाउच कर रहे हैं?
Bigg boss 19 live updates: टाइल पेंटिंग टास्क
• कैप्टेंसी कंटेंडर्स को टाइल पेंट करनी थी।
• इस बार तान्या सांचालक थीं।
• टास्क में कंटेस्टेंट्स को टीमवर्क और creativity दिखानी थी।
Bigg Boss 19 LIVE Updates: अमाल को याद आएं ब्रेकअप के दिन
• अमाल ने कहा कि वह हाउस में सबसे ईमानदार है।
• उन्होंने कुनिका को चिढ़ाने के लिए कुमार सानू का गाना भी गाया।
• अमाल ने अपने ब्रेकअप और एक्स के बारे में बात की।
• कहा: “जब कबीर सिंह चल रही थी, मैं उसी समय ब्रेकअप से गुजर रहा था।”
• उन्होंने कहा कि उन्हें नगमा और अवेज़ पर भरोसा नहीं है।
Bigg Boss 19 LIVE Updates: गौरव और कुनिका की बातचीत
• गौरव ने कुनिका से कहा कि वह दूसरों के खिलाफ मजबूत स्टैंड ले।
• तान्या ने कुनिका से पूछा कि क्या वह गौरव के बहुत करीब हैं?
• तान्या ने गौरव से भी पूछा कि क्यों वह अशनूर को कैप्टन बनवाना चाहते हैं?
Bigg Boss LIVE Updates: तान्या मित्तल को आई घर की याद
• तान्या को घर की याद आ गई और वह भावुक हो गई।
• उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दिनों से बर्तन धो रही हैं और तबीयत ठीक नहीं है।
• बिग बॉस हाउस में लोगों ने उन्हें इमोशनल होते देखा।
Bigg Boss LIVE Updates: कैप्टेंसी कंटेंडर्स कौन-कौन बना?
• टास्क के अंत में, अशनूर, कुनीका और अभिषेक कैप्टेंसी के लिए चुने गए।
• इन तीनों में से कोई एक अगले हाउस कैप्टन बनने वाला है।
Bigg boss live updates: कैप्टेंसी टास्क में क्या क्या हुआ?
• आज का कैप्टेंसी टास्क हुआ, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को म्यूज़िक बजने के दौरान घूमना था।
• जैसे ही म्यूज़िक रुकता, उन्हें एक कमरे में दौड़ना था।
• ऊपर फ्लैश किया गया नंबर दिखाता था कि इस बार हाउस में कितने लोग रह सकते हैं।
• यह टास्क Squid Game के “red light, green light” गेम से प्रेरित था।
Bigg Boss 19 live updates: कप्तानी टास्क में क्या हुआ?
बसीर कप्तानी टास्क के इन्वेस्टिगेटर बने थे उन्होंने अमाल मलिक और मृदुल तिवारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। खेल गौरव के खिलाफ लग रहा था, लेकिन गौरव ने दिमाग लगाया और आखिरी राउंड तक पहुंच गए। मगर यहां से वो बाहर हो गए, नेहल और जीशान भी कैप्टनसी की रेस से बाहर हो गए। अब अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद और अशनूर कौर पहले हफ्ते के कप्तान बनने के दावेदार हैं।