Bigg Boss 19 live updates, OTT Movie Release, Bollywood News in Hindi: ‘बिग बॉस 19’ का पहला वीकेंड का वार काफी दमदार होने वाला है। इस बार के कॉन्सेप्ट के हिसाब से सलमान खान घर में पहली बार सरकार का चुनाव करेंगे। इसके साथ ही किसी घरवाले को बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ ने जियो हॉटस्टार पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत करके और रियलिटी शो फ्रैंचाइजी के इतिहास में नए कीर्तिमान स्थापित करके इतिहास रच दिया है। एंडेमोलशाइन द्वारा निर्मित, इस नए सीज़न ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुए किसी भी बिग बॉस सीज़न के मुकाबले पहले दिन का सबसे दमदार प्रदर्शन दिया है। ‘बिग बॉस 19’ धमाकेदार चल रहा है, जिसमें टीवी, संगीत और सोशल मीडिया के 16 प्रतियोगी शामिल हैं और सभी इस वक्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके साथ ही फरहाना घर में वापस आ गई हैं। शो से जुड़े अपडेट के लिए बने रहिए।
'उन्हें खुश करने के लिए...', जब भरत तख्तानी नहीं चाहते थे ईशा देओल का बढ़े वजन, मां हेमा मालिनी ने दी थी ये सलाह
'बिग बॉस' की वो कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट जिसने 1500 रुपये के लिए करा डांस, 12 लाख लोगों की भीड़ के सामने भी किया परफॉर्म
'जिस तन लागे सो तन जाने', विवादों के बीच पवन सिंह ने किया पहला पोस्ट, हाथ जोड़े नजर आए भोजपुरी स्टार
रणवीर शौरी ने बताया क्यों ठुकराई थी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है', बोले- गुस्से में की थी 'टाइगर 3'
Weekend Ka Vaar: 'सलमान लोगों के करियर खाता है', प्रणीत मोरे के पुराने जोक्स पर भड़के 'बिग बॉस 19' होस्ट? कंटेस्टेंट्स की लगाएंगे क्लास
'उन्होंने जहर खा लिया', जब मुनव्वर फारूकी के पिता के जुल्म से गई मां की जान, कॉमेडियन ने किया दर्दनाक खुलासा
'किसी लड़की को ऐसे टच करना बहुत गलत', भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने छुई अंजलि राघव की कमर तो एक्ट्रेस ने लगाए आरोप?
'उनका ब्रेकअप हो गया था, मैं भी उसी दौर से...', जब रेखा संग अफेयर की खबरों पर राज बब्बर ने तोड़ी थी चुप्पी | CineGram
Baaghi 4 Trailer: मोहब्बत के लिए 'एनिमल' बने टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त का भी दिखा खूंखार अवतार
बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार होने वाला है, जिसमें सलमान खान इस सीजन के कॉन्सेप्ट के हिसाब से सरकार का चुनाव करेंगे। इसके साथ ही सलमान, तान्या मित्तल की भी खूब खिंचाई करने वाले हैं।
'बेवजह यात्रा से बचें', पंजाब और हिमाचल में बाढ़ के हालात देख परेशान हुए सनी देओल, गुरु रंधावा ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ
थिएटर करने साइकिल पर कई किलोमीटर जाते थे राजकुमार राव, जब फिल्म मिली तो इतनी थी पहली कमाई
Param Sundari Box Office Collection Day 1: धीमी हुई 'परम सुंदरी' की शुरुआत, पहले दिन किया 7.25 करोड़ का कलेक्शन
फरहाना जिन्हें बिग बॉस के सीक्रेट रूम में रखा गया था उनकी घर में दोबारा एंट्री हो चुकी है। वहां से वो हर वक्त घर में हो रही चीजों को देख रही थीं। अब वो घर में आने के बाद सभी से कंफ्रंट कर रही हैं।
‘बिग बॉस सीजन 19’ ने जियो हॉटस्टार पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है। ये जियो हॉटस्टार पर सबसे बड़ी शुरुआत करने वाला शो बन गया है। जिसके बाद इस शो ने रियलिटी शो फ्रैंचाइजी के इतिहास में नए कीर्तिमान स्थापित करके इतिहास रच दिया है।