Bigg Boss Season 13 Grand Finale LIVE Online: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 का आज फिनाले धमाकेदार अंदाज में समाप्त हुआ। बिग बॉस सीजन 13 ने पिछले सारे सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसके चलते मेकर्स ने शो को बढ़ाने का फैसला किया। बिग बॉस के सीजन 13 का विनर को लेकर दर्शकों के मन में लगातार ये सवाल उठ रहा था कि शो कौन जीतेगा। जिसका फैसला आज हो गया। शो में एंग्री यंगमैन सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। सिड ने टॉप-2 में आसिम को हराकर बिग बॉस 13 की ट्रॉफी अपने नाम की।
Bigg Boss 13 Finale Winner Name LIVE Updates: Check here
बिग बॉस सीजन 13 वहीं बिग बॉस का फिनाले कलर्स चैनल पर रात 9 बजे से शुरू हुआ। इसके अलावा शो जियो टीवी यूजर्स फिनाले की लाइव स्ट्रीम जियो टीवी एप पर देखा जा सकता था। शो के शुरुआत में सलमान खान की धमाकेदार पर्फोरमेंस के साथ हुई। वहीं सिद्धार्थ-रश्मि की पर्फोरमेंस ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद सिड-आसिम की आखिरी पर्फोरमेंस में दोनों अपना दम दिखाते नजर आए।
Highlights
बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शु्क्ला जीत चुके हैं। स्टेट पर बुला कर सलमान खान ने सिड का हाथ उठाकर उन्हें विजेता घोषित किया।
बिग बॉस 13 का फिनाले लगभग खत्म होने वाला है। जल्द ही कुछ मिनटों में शो के विजेता की घोषणा होने वाली है। टॉप-2 में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला खड़े हैं।
बिग बॉस 13 में शहनाज गिल के बाहर होने के बाद शो में लाइव वोटिंग शुरू हो गई है। इस दौरान सलमान खान ने बताया शो में पंद्रह मिनट के लिए लाइव वोटिंग शुरू हो गई है।
बिग बॉस 13 का फिनाले में सबसे बड़ा इवेक्श हो गया है। इस दौरान घर की सबसे बड़ी एंटरटेनर शहनाज गिल शो से बाहर हो गई हैं। जिसके बाद सलमान खान ने कहा कि बिग बॉस के इतिहास में शहनाज आप सबसे एंटरटेंनिंग कंटेस्टेंट रही हैं। आसिम और सिद्धार्थ पहुंचे टॉप-2 में
बिग बॉस 13 में भले ही रश्मि देसाई शो में ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई हैं। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी पर्फोरमेंस देकर दोनों ने सबका दिल जीत लिया है
बिग बॉस 13 के फिनाले में सबसे बड़ा और चौंकाने वाला इवेक्शन देखने को मिला। इस दौरान रश्मि देसाई ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई हैं। इसके बाद सलमान खान ने हैरानी जताई है। वहीं रोहित शेट्टी घर से एक कंटेस्टेंट को लेने पहुंचे हैं।
फिनाले में रोहित शर्मा घर के अंदर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने घरवालों से कहा कि सबको एक एक बॉक्स उठाना है। इस दौरान अपने-अपने बॉक्स खोल कर सिद्धार्थ और शहनाज गिल सेफ हो गए हैं। हालांकि अभी फैसला होना बाकी है कि रश्मि और आसमि में से किसके बॉक्स में इवेक्शन का मैसेज लिखा है। फिलहान शहनाज और सिड टॉप-3 में प्रवेश कर चुके हैं।
बिग बॉस 13 में ग्रैंड फिनाले पर पहुंचे रोहित शेट्टी अपने आने वाले शो खतरों के खिलाड़ी का प्रमोशन करने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट भी मौजूद हैं।
बिग बॉस 13 में फिनाले चल रहा है। इस दौरान पहले पारस छाबड़ा ने दस लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का फैसला लिया। लेकिन इसके बाद शो की एक और फाइलिस्ट आरती सिंह कम वोट्स मिलने के चलते शो से बाहर हो गई हैं। अब रश्मि, आसिम, शहनाज, और सिद्धार्थ शुक्ला ट्रॉफी की रेस में बचे हैं।
बिग बॉस 13 घर के अंदर पहुंचे हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ के साथ ढोल-नगाड़ों की धुन पर घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल जमकर डांस करती नजर आई।
बिग बॉस 13 के मंच पर पहुंचे मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह ने बताया कि वो इस शो में पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल को ये शो जिताना चाहते हैं।
बिग बॉस के मंच पर शो के फिनाले पर पहुंचे हरभजन सिंह और इंडिया की टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर मोहम्मद कैफ। दोनों एक चैरिटेबिल क्रिकेट टूर्नामेंट को प्रमोट करने पहुंचे हैं।
सुनील ग्रोवर शो में अक्षय कुमार की फिल्म हाउस फुल के गानें बाला -बाला पर डांस कर सबको खूब हंसाया। इस दौरान सलमान खान जमकर हंसते नजर आ रहे हैं। वहीं शो एक्स कंटेस्टें भी उनकी पर्फोरमेंस को खूब एंजॉय कर रहे हैं।
बिग बॉस 13 का फिनाले चल रहा है। इस दौरान सुनील ग्रोवर मंच पर नकली अमिताभ बच्चन बनकर सलमान खान सहित सभी घरवालों और गेस्ट को खूब हंसा रहे हैं।
बिग बॉस 13 का फिनाले इवेंट चल रहा है। इस दौरान सलमान खान ने घरवालों को दस लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का मौका दिया। इस दौरान पारस ने ऑफर एक्सेप्ट करके शो छोड़ दिया
बिग बॉस 13 का फिनाले इवेंट चल रहा है। इस दौरान सलमान खान ने घरवालों को दस लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का मौका दिया। इस दौरान पारस ने ऑफर एक्सेप्ट करके शो छोड़ दिया
बिग बॉस 13 कितना बड़ा हिट सीजन है ये तो सभी जानते हैं। वहीं सलमान खान ने बताया कि इस सीजन को बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी फॉलो कर रहे हैं। इस दौरान सुनील ग्रोवर बड़े-बडे सेलिब्रिटी की मिमिक्री करके कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं।
बिग बॉस 13 में सलमान खान ने घरवालों को सीजन के सभी एक्स कंटेस्टेंट से मिलवाया। इस दौरान घरवाले सब को देख कर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस के घर में सभी फाइलिस्ट कंटेस्टेंट्स के घरवालोे उनसे मिलमे पहुंचे हैं, इस दौरान रश्मि देसाई अपनी मम्मी को देढ़ साल बाद देख कर भावुक हो गई।
बिग बॉस 13 के फिनाले का आगाज़ हो चुका है। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट काफी सजे नजर आ रहे हैं। वहीं बिग बॉस ने उन्हें घर में उनके पिछले 4 महीनों के सफर को याद दिला कर घरवालों को भावुक कर दिया।
बिग बॉस 13 का फिनाले कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। ऐसे मे अफवाहों का बाजार गर्म है कि शो सिद्धार्थ शुक्ला जीत रहे हैं। ये तो कुछ ही समय में पता चल जाएगा की शो कौन जीतने वाला है। लेकिन अब चंद मिनटों में बिग बॉस सीजन 13 शो शूरू हो जाएगा।
बिग बॉस 13 के अंदर से मिल रही खबरों के मुताबिक शो में रश्मि देसाई का सफर खत्म हो गया है। इससे पहले पारस छाबड़ा और आरती सिंह भी शो से बाहर हो चुके हैं।
बिग बॉस 13 का आज ग्रांड फिनाले इवेंट होना है। जिसे देखने को लेकर दर्शक खासा उत्साहित हो रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप किसी वजह से बिग बॉस कलर्स टीवी पर नहीं देख पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इसे कलर्स के अलावा जीयो टीवी और Voot पर भी लाइव देख सकते हैं।
काम्या पंजाबी सिद्धार्थ के समर्थन में लगातार ट्वीट कर रही हैं। वो सिद्धार्थ की गेम प्लानिंग, समझदारी की तारीफें करती नजर आईं।
पारस छाबड़ा बिग बॉस के घर से10 लाख रुपये लेकर बाहर हो चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और आरती सिंह टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं।
बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने सिड पर गंभीर आरोप लगाया है। शिल्पा ने कहा कि सिड के साथ वो रिलेशनशिप में थी और सिड का व्यवहार उनके प्रति काफी खराब था इसलिए वो चाहती हैं कि सिड इस शो को कभी न जीतें।
सिद्धार्थ शुक्ला पिछले 140 दिनों से बिग बॉस के घर में है और कई ऐसे मौके आए हैं, जहां वह गुस्सा भी हुए हैंl दर्शकों ने अपनी नजर से परखा है और आज वह विनर बनने के एकदम करीब है।
पारस छाबड़ा की जर्नी की बात की जाए, तो उन्होंने इस शो को अपने उसूलों पर खेला है. उन्होंने घर में सभी के साथ अच्छी दोस्ती तो निभाई लेकिन माहिरा के साथ उनका अलग ही रिश्ता देखने को मिला।
खबर थी कि आसिम रियाज ने 10लाख कैश लेकर गेम छोड़ने का फैसला किया था लेकिन उनकी टीम ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि ये पैसे आसिम नहीं बल्कि पारस छाबड़ा ने लिए हैं।
शिल्पा शिंदे ने स्वीकार किया है कि उनका सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अफेयर था और सिद्धार्थ शुक्ला का उनके प्रति व्यवहार बहुत डिमांडिंग, अपमानजनक और शारीरिक रूप से आक्रामक था। उन्होंने मांग की है कि उनके जैसा आदमी शो न जीत पाएl
पारस छाबड़ा बिग बॉस के घर से10 लाख रुपये लेकर बाहर हो चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और आरती सिंह टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं।