Bigg Boss 13, 12 December 2019 Episode: बिग बॉस शो में आज सीक्रेट रूम में कुछ दिन रहने के बाद पारस की घर में वापसी हुई। पारस ने घर में वापसी के साथ ही अपनी बातों से कोहराम मचा दिया। पारस ने घरवालों को बताया कि वो सीक्रेट रूम में थे और सभी घरवालों को देख रहे थे।
पारस ने कहा कि यहां पर कोई भी किसी का सगा नहीं और इसके बाद पारस जहां शहनाज और माहिरा से गले मिलते हैं वहीं विशाल को गले लगाने से मना कर देते हैं और उससे कहते हैं कि तुम्हारा भरोसा नहीं कि कब तुम पीठ में छुरा घोंप दो। वहीं इसके बाद पारस घर के सदस्यों की पोल खोलते हुए नजर आए। आसिम और विशाल पारस की बातों से काफी नाराज दिखे और उनसे जमकर बहस की।
वहीं घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच बीकैप्टेंसी की जंग छिड़ी थी। इस जंग में रश्मि देसाई, आसिम, शेफाली और विकास गुप्ता आपस में कैप्टेंसी टास्क में भिड़ते नजर आए थे। हालांकि बाद में पारस और सिद्धार्थ ने मिलकर विकास गुप्ता को घर का नया कैप्टन बनाने का फैसला किया।
वहीं पिछले एपिसोड में हमें देखने को मिला कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान सिद्धार्थ पारस के फैसले से पूरे घर में हलचल मच गई।टास्क के दौरान रश्मि कई बार घरवालों को डिस्टर्ब करती नजर आईं जिस वजह से घरवाले मिलकर रश्मि को बाथरूम में बंद कर देते हैं।
टास्क के दौरान घर के कप्तान अपने साथ grooming के लिए किन्हीं 5 सदस्यों को ले जाएंगे। विकास ने अपने साथ माहिरा, शहनाज आसिम शेफाली और रश्मि को ले जाने का फैसला किया है।
विकास गुप्ता घर के नए कप्तान बन गए हैं मालूम हो कि उनका चयन पारस और सिद्धार्थ ने आपसी सहमती से किया है। विकास ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल ली है।
आसिम पारस से कह रहे हैं कि मैं बिग बॉस की नजर में गिर गया और शायद तेरी नजर में बिग बॉस भी गिर गए होंगे। वहीं पारस आसिम से कह रहे हैे कि तुम इस घर में सबसे घटिया आदमी है।
पारस ने घर में दाखिल होते ही कोहराम मचा दिया पारस विशाल की पोल खोल रहे हैं कि वो घर मेे सबसे बेकार कंटेस्टेंट है और वो मधुरिमा के पीठ पीछे कह रहे थे कि वो हर बात का मुद्दा बनाती है।
पारस ने अरहान की पोल खोलने की कोशिश की लेकिन रश्मि ने अरहान का साथ देते हुए कहा कि हां मैं सच में सड़क पर आ गई थी और उस वक्त अरहान ने ही मेरी मदद की थी।
पारस ने घर में एन्ट्री कर ली है। जहां पारस ने शहनाज और माहिरा से गले मिला वहीं विशाल से गले मिलने से मना कर दिया। पारस फिलहाल घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस के आदेश पर पारस घर के अन्दर एन्ट्री कर चुके हैं। फिलहाल पारस को देखकर सभी लोग चौंक गए हैं।
पारस कहते हैं कि यहां हर कोई फेक है और कैसे यहां हर किसी ने शहनाज और माहिरा को टारगेट किया है। वह रश्मि से भी कहते हैं कि कैसे अरहान ने शेफाली बग्गा को बताया था, 'रश्मि का बैंक बैलेंस जीरो हो गया था, वह सड़क पर आ गई थी और आज वो जो कुछ भी है उसकी वजह से है।' पारस मधुरिमा से ये भी कहता है कि विशाल जान बूझकर दूसरी लड़कियों को गले लगाता है ताकि वह जले।
पारस घर में एंटर करते हैं, उसके बाद शहनाज और माहिरा खुशी से उछल जाती हैं। दोनों को जोर से गले लगाती हैं। वह कुछ और लोगों से भी मिलता है लेकिन कुछ लोगों से तो हाथ भी नहीं मिलाता। इसके बाद जब सभी लिविंग एरिया में साथ होते हैं तो सभी से उनके बारे में सवाल करते हैं।
पारस और सिद्धार्थ ने शेफाली जरीवाल को भी विशाल की पोल खोलने के काम में लगा दिया है। इसके अलावा रश्मि भी इसी काम में लगी है।
पारस रश्मि को उकसाता है कि वो विशाल से उसकी मंशा पूछे। सिद्धार्थ और पारस कैप्टेंसी के चारों दावेदारों से किचन को साफ करने के लिए भी कहते हैं। बाद में वो रश्मि से बाथरूम को खराब करने के लिए बोलते हैं। यही नहीं वे असिम से कहते हैं कि शेविंग फोम को न सिर्फ खुद पर लगाए बल्कि दूसरों पर भी लगाए। इससे पूरे टास्क में हंगामा हो जाता है।
वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ और पारस अगले दौर के कठपुतली टास्क का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जब टास्क शुरू होता है, पारस रश्मि को चुनौती देते हैं कि वह विशाल का असली और गंदा वाला गेम सब के सामने लाएं।
पिछले कुछ दिनों से जैसा कि बिग बॉस के घर में कोई कैप्टन नहीं है, तो घर वालों ने अपनी सुविधा के अनुसार घर के काम को बांट लिया था। यही वजह थी कि कैप्टन न होने के कारण काम को लेकर हर दिन कोई न कोई झगड़ा शुरू हो रहा है।
कल के एपिसोड में विशाल आदित्य सिंह और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के बीच फिर जमकर बहस हुई। बीच में जहां दर्शकों ने इन दोनों को किस लेते तक देखा वहीं कल के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों में जमकर बहस हो गई। हुआ कुछ यूं कि मधुरिमा विशाल के बेड पर थी, पर विशाल को ये अच्छा नहीं लगा। इसके बाद दोनों के बीच इसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई।