बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान 7वीं बार कलर्स टीवी के शो बिग बॉस को होस्ट करने जा रहे हैं। यह शो का दसवां सीजन होगा और इसके प्रमोशन के लिए मेकर्स ने इस बार काफी नई रणनीति लगाई है। कई सारे अलग-अलग तरह के टीजर्स के अलावा इस बार शो का पैटर्न भी काफी अलग है। अब तक जहां शो सेलेब्रिटी के शो में आने के लिए जाना जाता था, वहीं इस बार शो में सेलेब्रिटी और कॉमन मैन को भिड़ाया जाएगा। लेकिन क्या शो को और भी इंट्रेस्टिंग बनाने का कोई तरीका हो सकता था? जी हां, शो के पहले ही एपिसोड पर अभिनेता सलमान खान दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म xXx: The Return of Xander Cage का टीजर लॉन्च करेंगे।
वीडियो- Bigg Boss 10: सामने आए 13 कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट; जानिए कौन होंगे बिग बॉस के मेहमान
यह खबर तो पहले ही आ गई थी कि सलमान खान के साथ शो के ग्रांड प्रीमियर पर 16 अक्टूबर को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। लेकिन इसी दिन उनकी पहली हॉलीवुड मूवी का ट्रेलर लॉन्च होगा अब यह खबर भी सुर्खियों में है। बता दें कि इस फिल्म में दीपिका के साथ हॉलीवुड स्टार विन डीजल भी होंगे। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दीपिका बिग बॉस के शो पर आने जा रही हैं। इससे पहले भी वह 2015 में शो पर नजर आ चुकी हैं। उस वक्त दीपिका और सलमान ने मिलकर शो पर काफी मस्ती की थी, जिसके इस बार भी होनी की संभावना है।
https://twitter.com/rajcheerfull/status/785501881804001280?ref_src=twsrc%5Etfw
शो में शामिल होने वाले 13 सेलेब्रिटीज के नाम पहले ही शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं जिनमें से कुछ पोलिंग के बाद शो में आने के लिए चुने जाएंगे। हालांकि शो में आने वाले सेलेब्रिटी पार्टिसिपेंट्स का नाम एनाउंस किया जाना अभी बाकी है। जहां तक खबरों का सवाल है तो राहुल राज सिंह, सना सईद, मयूर वर्मा और पार्थ सामनाथ के शो में दिखाई देने की संभावना है। इसके अलावा कबीर बेदी समेत कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जिनके शो में होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन उनकी और से खुद ही इस खबर को खारिज कर दिया गया है।
Read Also: ब्रेकअप सॉन्ग के नाम पर जबर्दस्त पार्टी सॉन्ग है ऐ दिल है मुश्किल का नया गाना, देखें वीडियो