‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन जल्द शुरू हो रहा है। सलमान खान का ये शो टीवी का सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो है। इसके नए सीजन के लिए 2 दिन बचे हैं और फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शो का प्रोमो आ गया है, जिसमें सलमान खान शो की झलक दिखा रहे हैं। सलमान ने अपने मशहूर गाने पर परफॉर्म भी किया। ‘लकी-नो टाइम फॉर लव’ के गाने ‘चोरी चोरी चुपके से’ और ‘दबंग’ के ‘हमका पीनी है’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ गाने पर सलमान ने दमदार डांस किया है।
Bigg Boss 17, दो दिन बाद 15 अक्टूबर से कलर्स पर एयर होने वाला है। शो का प्रीमियर काफी धमाकेदार होने वाला है, सलमान खान ने इसकी झलक तो दिखा दी है। इसके साथ ही ये शो भी कंटेस्टेंट्स के लिए चैलेंजिंग होगा। ये सीजन बाकी सीजन से अलग होगा, जिसमें दिल, दिमाग के साथ-साथ दम का इस्तेमाल भी करना होगा।
कंटेस्टेंट्स के पास होंगे फोन?
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन में कंटेस्टेंट पह
ली बार फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन ये एक्सेस केवल कुछ खास कंटेस्टेंट को ही मिलने वाला है। फिलहाल इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
पति संग एंट्री लेंगी अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे का नाम कंफर्म हो चुका है। रियल द खबरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अंकिता और उनके पति विकी जैन नजर आ रहे हैं। ये बिग बॉस शो का प्रोमो है। हालांकि दोनों का चेहरा रिवील नहीं किया गया है, लेकिन कोई भी आसानी से इस बात का बता सकता है कि ये जोड़ी अंकिता और विकी की है।
हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कई स्टार्स और यूट्यूबर्स के नाम को लेकर कयास लग रहे हैं। इस बार कपल और सिंगल लोग इस शो का हिस्सा होने वाले हैं, जिससे शो काफी दिलचस्प होने वाला है।
टीआरपी का टूटेगा रिकॉर्ड
कुछ महीने पहले ही Bigg Boss ott 2 खत्म हुआ है, जिसके विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव बने। इस शो में उनके अलावा फुकरा इंसान भी जाने माने यूट्यूबर थे। टीआरपी के मामले में ये सीजन हिट रहा है। इस बार भी खबर आ रही है कि यूट्यूबर अरमान मलिक, क्रीति मेहरा जैसे यूट्यूबर्स शो का हिस्सा बनने वाले हैं।