TV Adda: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री और बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल ने हाल ही में अपनी सेहत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं, जो एक गंभीर लीवर से जुड़ी समस्या है। इस बीमारी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) खुद ही लीवर पर हमला करती है, जिससे कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
2020 में सना को पता चली थी बीमारी
सना मकबूल ने बताया कि यह बीमारी उन्हें 2020 में हुई थी। शुरुआत में इसके कोई खास लक्षण नहीं थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब जांच कराई गई, तो पता चला कि वे ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस की शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया, “मेरे शरीर की कोशिकाएं मेरे ही लीवर पर हमला कर रही हैं। कभी-कभी यह बीमारी लुपस जैसी होती है, जो किडनी को प्रभावित कर सकती है या गठिया का कारण बन सकती है। एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु को मायोसाइटिस नाम की मांसपेशियों से जुड़ी बीमारी है, जबकि मेरी समस्या लीवर से जुड़ी है।”
सना ने किया लाइफस्टाइल में बदलाव
सना मकबूल ने बताया कि इस बीमारी से लड़ने के लिए उन्हें कई दवाइयों का सहारा लेना पड़ता है। वे स्टेरॉयड और इम्यूनोसप्रेसेंट्स (रोग प्रतिरोधक क्षमता को दबाने वाली दवाइयां) लेती हैं। यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो पाएगी या नहीं, इस पर डॉक्टरों की राय स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा, “यह एक लाइफस्टाइल डिसऑर्डर है। खासकर ऑटोइम्यून से जुड़ी बीमारियों में लीवर की समस्या बहुत संवेदनशील होती है। मेरी तबीयत लगातार बदलती रहती है, कभी मैं ठीक महसूस करती हूं तो कभी बहुत कमजोर। मुझे नहीं पता कि यह पूरी तरह ठीक हो पाएगी या नहीं।”
विजेता बनने के बाद भी सना की मुश्किलें कम नहीं हुईं
बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने के बाद सना मकबूल के करियर को एक नई दिशा मिली। लेकिन इसके बावजूद उनकी निजी जिंदगी में स्वास्थ्य को लेकर संघर्ष जारी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल ही में वेगन डाइट अपनाई है, क्योंकि इससे उनकी सेहत पर सकारात्मक असर पड़ सकता है।
सोशल मीडिया पर गलत जानकारी से होती है परेशानी- सना
भारती सिंह के पॉडकास्ट में सना मकबूल ने यह भी बताया कि कैसे सोशल मीडिया पर हेल्थ से जुड़ी भ्रामक जानकारियां लोगों को भ्रमित कर सकती हैं। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया आपके दिमाग से खेलता है। वहाँ हर कोई अलग-अलग उपाय बताता है, जिससे यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि किस पर भरोसा करें और किस पर नहीं। कभी-कभी यह स्थिति मेरे लिए बहुत निराशाजनक हो जाती है।”
करियर पर पड़ा असर, लेकिन सना ने नहीं मानी हार
बीमारी के बावजूद सना मकबूल ने अपने करियर को रुकने नहीं दिया। बिग बॉस जीतने के बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया। उन्होंने बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया था। हाल ही में, वे अपने सबसे अच्छे दोस्त नैज़ी (Naezy) के साथ ‘भमाई’ नामक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं।