‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) किसी ने किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। उनका कोई ना कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है। फिर चाहे वो मजाक मस्ती का हो या फिर फैंस के साथ बातचीत का हो। कुछ समय पहले ही यूट्यूबर का नाम सांप के जहर की तस्करी के मामले में सामने आया था, लेकिन ये साबित नहीं हो पाया था कि वो इसमें आरोपी हैं। इसी बीच अब एल्विश अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्हें रेस्त्रां में शख्स को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं।

एल्विश यादव अब अपने इस वीडियो के सामने आने के बाद विवादों में आ गए हैं। इसमें उनका एग्रेसिव बिहेवियर देखने के लिए मिल रहा है। कमेंट्स में कई लोग एल्विश को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग खरी-खोटी सुनाने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि यूट्यूबर गुस्से से आगबबूला हो जाते हैं। वीडियो राजस्थान के जयपुर के किसी रेस्त्रां का बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश एक रेस्त्रां में आते हैं और इस दौरान वो आगे बढ़ते हैं तो झट से पीछे आते हैं। फिर साइड में बैठे एक शख्स को घसीट के थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद रेस्टोरेंट में हड़कंप मच जाता है। फिर वो शख्स की ओर आगे बढ़ रहे होते हैं तो उनके साथ खड़े लोग उन्हें रोक लेते हैं। किसी तरह से एल्विश को काबू में लाया जाता है। इसी बीच एक पुलिसकर्मी भी पहुंच जाता है। फिर वो हालात को काबू करने की कोशिश करता है।

लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

एल्विश यादव के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। अगर इस पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘एक और छपरी, हमेशा छपरी।’ दूसरे ने लिखा, ‘वजह कुछ भी हो लेकिन, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।’ तीसरे ने लिखा, ‘अरे न्यूज में रहने के लिए ये सब करते हैं।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘यार… ये एल्विश यादव ओवर हो जाता है।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

बहरहाल, अगर एल्विश यादव के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो हाल ही में वेब सीरीज ‘गुड़गांव’ में नजर आए। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से रिलीज किया गया था। इसके अलावा एक्टर लगातार म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। उन्होंने हाल ही में ‘वेहम’ म्यूजिक वीडियो में काम किया था।